Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: कांग्रेस कार्यकर्त्ता भाजपा से मुकाबले को लेंगे प्रशिक्षण, पार्टी इकाइयों को किया जाएगा चुस्त-दुरुस्त

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 08:06 AM (IST)

    Uttarakhand Assembly Election 2022 कांग्रेस को अब संगठन को मजबूत करने की जरूरत महसूस होने लगी है। भारी बहुमत के साथ सामने खड़ी भाजपा से मुकाबले के लिए ब्लाक और जिला स्तर पर पार्टी इकाइयों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। इसके कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    Hero Image
    कांग्रेस को है उत्तराखंड में मजबूत संगठन की दरकार, पार्टी इकाइयों को करेगी चुस्त-दुरुस्त।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Assembly Election 2022 उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक चुकी कांग्रेस को अब संगठन को मजबूत करने की जरूरत महसूस होने लगी है। भारी बहुमत के साथ सामने खड़ी भाजपा से मुकाबले के लिए ब्लाक और जिला स्तर पर पार्टी इकाइयों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। इसके कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का पहला दो दिनी चरण हरिद्वार में शनिवार से प्रारंभ किया गया है। दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के जरिये चुनावी रणनीति को जमीन में उतार रही है। यात्रा के दो चरण पूरे होने के बाद पार्टी की आगे की यात्राओं और कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्त्ताओं को मुस्तैद करने पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही यह भी आवश्यक है कि मतदाताओं को पार्टी से जोड़े रखा जाए। खासतौर पर बूथ स्तर पर यह काम जितना बेहतर ढंग से होगा, उतना ही फायदा पार्टी को मिलेगा। इसे ध्यान में रखकर ही दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्णय लिया गया।

    प्रशिक्षण कार्यशाला में आम कार्यकर्त्ता को पार्टी के मूल सिद्धांतों, राष्ट्रीय आंदोलन और देश के विकास में कांग्रेस की भूमिका के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही गांधीवादी मूल्यों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता के बारे में कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चुनाव के मद्देनजर बूथ प्रबंधन के गुर भी बताए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि पहले स्तर पर प्रशिक्षित किए गए कार्यकर्त्ता आगे विधानसभा स्तरीय कार्यशालाओं में प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। कांग्रेस विकल्प के रूप में खुद को प्रस्तुत कर रही है। आम जन का समर्थन पार्टी को मिल रहा है। इस समर्थन को चुनाव तक बरकरार रखने और जन मुद्दों को धार देने में यह प्रशिक्षण अहम साबित होने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस के उत्‍तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे जौलीग्रांट, कार्यकर्त्‍ताओं ने किया स्‍वागत