Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: लिव इन में रहने वाली युवती ने बच्‍ची को दिया जन्‍म, लड़के की भाभी पर दो दिन की मासूम को बेचने का आरोप

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 12:47 PM (IST)

    Uttarakhand Crime एक महिला ने अपनी भाभी सहित चार पर उसकी दो दिन की नवजात बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। वह लिव इन रिलेशन में रह रही थी। इस दौरान वह ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: दो दिन की नवजात को बेचने का लगाया आरोप

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Crime: एक महिला ने अपनी भाभी सहित चार पर उसकी दो दिन की नवजात बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसकी नवजात बच्ची को रुपये लेकर बेचा गया है। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में शीला निवासी बंजारावाला ने बताया कि वह चांचक बंजारा में वर्ष 2017 से दीपक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और 25 नवंबर 2023 को उसने हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में पुत्री को जन्म दिया।

    27 नवंबर 2023 को उसकी भाभी मोनिका निवासी टिहरी गढ़वाल अपनी एक महिला मित्र पायल बंसल निवासी हरिद्वार के साथ आई और अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर नजदीक ही होटल रायल क्राउन में ले गए।

    यह भी पढ़ें- हुर्रे: स्वतंत्रता दिवस व राखी पर पांच दिन की छुट्टी, उत्‍तराखंड में गेस्ट हाउस 50% तक बुक; गुलजार रहेंगे पर्यटन स्थल

    पुलिस के पास शिकायत दी तो जान से मार देंगे

    आरोप है कि उसकी भाभी ने जितेंद्र कुमार व उनकी पत्नी रिंकी निवासी वेस्ट दिल्ली को होटल में बुलाया और उसकी दो दिन की बेटी को बेच दिया। साथ ही धमकी दी कि पुलिस के पास शिकायत दी तो उसे जान से मार देंगे।

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 10 मई 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। इस शादी में उसके भाई-भाभी को छोड़कर अन्य सभी शामिल हुए थे।

    इस संबंध में उन्होंने एक शिकायती प्रार्थनापत्र सात जून को जौलीग्रांट पुलिस चौकी व डोईवाला कोतवाली में दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने माेनिका रावत, पायल बंसल, जितेंद्र कुमार व रिंकी राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- क्या होता है गुरिल्ला युद्ध? इसके जरिए भारत ने चीन को चटाई थी धूल; महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी थे इसमें महारथी