Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Matantaran Case: साल 2012 में छांगुर के संपर्क में आया रहमान, उत्‍तराखंड में था गिरोह का मास्‍टर माइंड

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:13 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मतांतरण मामले में उत्तराखंड का कनेक्शन सामने आया है। अब्दुल रहमान 2012 में छांगुर के संपर्क में आया था जिसने उसे हिंदू युवतियों के मतांतरण के लिए प्रेरित किया। रहमान ने देहरादून और लखनऊ में शादियां कीं। उसने उत्तराखंड में गिरोह का नेतृत्व संभाला और युवतियों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराया। पुलिस पीड़ितों से संपर्क कर रही है।

    Hero Image
    अब्दुल रहमान वर्ष 2012 में गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के संपर्क में आया। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून । उत्तर प्रदेश में मतांतरण के तार उत्तराखंड से जुड़ने के बाद नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।

    पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि शंकरपुर सहसपुर निवासी अब्दुल रहमान वर्ष 2012 में गिरोह के मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के संपर्क में आया। छांगुर ने रहमान को अपने गिरोह में शामिल करते हुए हिंदू युवतियों का मतांतरण करने पर मुनाफा कमाने का लालच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहमान ने उत्तराखंड में गिरोह की बागडोर संभाली

    सूत्रों के अनुसार रहमान ने मतांतरण के बाद एक शादी देहरादून, जबकि दूसरी शादी लखनऊ में की। जिनसे उसके आठ बच्चे हैं। लगातार छांगुर के संपर्क में रहने के बाद रहमान ने उत्तराखंड में गिरोह की बागडोर संभाली और मतांतरण करवाने शुरू कर दिए।

    वह युवतियों को नौकरी, रुपये व अच्छा जीवन जीने के सब्जबाग दिखाते थे। रहमान ने पांच युवक-युवतियों को गिरोह में शामिल किया। ये सभी इंटरनेट मीडिया पर युवतियों से संपर्क करते थे और मतांतरण का दबाव बनाते थे। आरोपित ने जिन युवतियों का मतांतरण कराया, पुलिस उनसे भी संपर्क कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner