Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Dham: केदारनाथ गर्भगृह में फोटो पर बवाल, मंदिर समिति पर उठ रहे सवाल; जांच की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 09:26 AM (IST)

    Kedarnath Dham केदारनाथ धाम में गर्भगृह की वीडियो और फोटो वायरल होने को लेकर बवाल शुरू हो गया है। चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ के गर्भगृह की फोटो व वीडियो प्रसारित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए इसकी जांच की जानी चाहिए।

    Hero Image
    केदारनाथ गर्भगृह में फोटो वायरल होने पर उठ रहे सवाल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। केदारनाथ धाम में गर्भगृह की वीडियो प्रसारित होने के मामले में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने बदरी-केदार मंदिर समिति की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। महापंचायत का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। अध्यक्ष व कई सदस्यों के बीच तालमेल ठीक नहीं है। ऐसे में समिति की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। कहा, इस संबंध में महापंचायत जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जारी बयान में चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि केदारनाथ के गर्भगृह की फोटो व वीडियो प्रसारित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जबकि मंदिर समिति इस पर रोक लगाने की बात करती है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है।

    मुख्यमंत्री से की थी जांच की मांग

    रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि आपस में तालमेल ठीक न होने पर समिति के सात सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर जांच की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस ओर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। महापंचायत केदारनाथ सोना प्रकरण की जांच सार्वजनिक करने की मांग लगातार कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी बांटने लगे भंडारे का प्रसाद, संतों से भी की मुलाकात; लगाया ध्यान

    मंदिर समिति की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

    रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि वर्तमान में केदारनाथ के गर्भगृह से स्वयंभू लिंग के साथ एक ताजी तस्वीर प्रसारित हो रही है, जो मंदिर समिति की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है।

    हो उच्च स्तरीय जांच

    महापंचायत के महासचिव डा. बृजेश सती ने कहा कि मंदिर समिति को पूरी व्यवस्था देखनी चाहिए, लेकिन यह होते नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि समिति की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस संबंध में महापंचायत दीपावली के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई की मांग करेगी।

    comedy show banner