UPL टूर्नामेंट में 11 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेता - उपविजेता टीम को मिलेगा बंपर इनाम
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन दो 23 सितंबर से शुरू होगा। पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और महिला विजेता टीम को 7 लाख रुपये मिलेंगे। पुरुष उपविजेता टीम को 12 लाख और महिला उपविजेता टीम को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे । टूर्नामेंट का आगाज उत्तराखंडी संस्कृति के प्रदर्शन के साथ होगा। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर ।

जागरण संवाददाता, देहरादून । यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) सीजन दो को लेकर सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड) ने तैयारी पूरी कर दी है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड की सात और चार महिला टीमें हिस्सा लेंगी।
इसके साथ ही सीएयू ने विजेता एवं उप विजेता, मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरीज की धनराशि की घोषणा की गई। पुरुष विजेता टीम को 25 लाख एवं महिला विजेता टीम को सात लाख की धनराशि दी जाएगी। जबकि पुरुष उपविजेता टीम को 12 लाख एवं महिला उप विजेता टीम को तीन लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।
शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित हायत सेंट्रिक में सीएयू की सचिव किरण रौतेला वर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया यूपीएल सीजन दो का भव्य आगज 23 सितंबर से होने जा रहा है। पुरुष टूर्नामेंट श्रेणी में आइकन प्लेयर के रूप में अवनीश सुधा, युवराज चौधरी, जगदीश सुचित, प्रशांत चोपड़ा, भूपेन लालवानी, कुणाल चंदेला, राजन कुमार शामिल होंगे। जबकि महिला श्रेणी में मानसी जोशी, नीलम भारद्वाज, स्वेता वर्मा, कंचन परिहार खिलाड़ी आइकन होंगे। बताया
मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार के रूप में उचित धनराशि दी जाएगी। पुरुष टूर्नामेंट में सीरीज की धनराशि एक लाख एवं महिला सीरीज की धनराशि 25 हजार रुपये निर्धारित की गई है। प्रत्येक दिन खेले जाने वाले मुकाबले में मैन आफ द मैच की धनराशि 10 हजार तय की गई है। स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटनमेंट के संस्थापक राजीव खन्ना ने बताया यूपीएल राज्य स्तरीय टी 20 टूर्नामेंट में पहचान बनाने का काम किया है। टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन व्यक्ति हिस्सा लेंगे। आइकन खिलाड़ी मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे।
उत्तराखंडी संस्कृति के साथ होगा टूर्नामेंट का आगाज
23 सितंबर से आयोजित होने जा रहे टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्तराखंडी संस्कृति से किया जाएगा। कलाकार गीत, नृत्य की प्रस्तुति देंगे। सीएयू ने कलाकारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।