Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPL Season 1 में पहुंचे थे बस 43 प्रतिशत क्रिकेट लवर्स, इस बार दर्शकों के लिए हर दिन होगा खास

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:45 PM (IST)

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) आगामी यूपीएल सीजन-2 को रोमांचक बनाने के लिए तैयार है। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिदिन बड़ी हस्तियों और फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया जाएगा। पिछले सीजन में स्टेडियम क्षमता के मुकाबले कम दर्शक आए थे लेकिन इस बार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दर्शकों की भीड़ बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर यूपीएल सीजन-1 को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

    Hero Image
    यूपीएल सीजन-2 को अधिक रोमांचक बनाने के लिए कसरत कर रहा सीएयू। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 सितंबर से प्रस्तावित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने कसरत शुरू कर दी है।

    इस बार मुकाबलों को रोमांचक बनाने के लिए प्रतिदिन बड़ी हस्तियों का आगमन होगा और उनके माध्यम से कार्यक्रम कराए जाएंगे। जिसमें फिल्मी जगत के सितारों की भी दस्तक होगी। ताकि स्टेडियम में दर्शकों की अधिक से अधिक भीड़ पहुंचे। हालांकि यूपीएल सीजन-1 में स्टेडियम क्षमता की अपेक्षा सिर्फ 43 प्रतिशत क्रिकेट प्रेमी मैच देखने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 में 15 से 22 सितंबर तक आयोजित यूपीएल सीजन-1 में प्रतिदिन करीब आठ हजार दर्शक पहुंचते थे। शुभारंभ पर 14 हजार और समापन अवसर पर 23 हजार दर्शकों की आमद हुई थी। जबकि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25 हजार दर्शकों की है।

    अगर, पूरे आयोजन में स्टेडियम क्षमता के अनुसार दर्शक पहुंचते तो इनकी संख्या करीब दो लाख होती। लेकिन सीजन-1 में कुल मिलाकर सिर्फ 86 हजार दर्शक पहुंचे। हालांकि सीजन-1 में रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ शुभारंभ व समापन अवसर पर हुए थे। इसके अलावा कुछ मुकाबलों के दौरान बारिश भी हुई थी। जिससे महिलाओं का एक मैच भी रद्द हुआ था।

    इंटरनेट मीडिया पर दाे लाख ने किया पसंद

    यूपीएल सीजन-1 को इंटरनेट मीडिया पर दो लाख से अधिक क्रिकेट-प्रेमियों ने पसंद किया। इसके अलावा 7800 लोगों ने इस फालो व सब्सक्राइब किया। इंस्टाग्राम पर 2.06 लाख लोगों के द्वारा यह पसंद किया गया। इंस्टाग्राम पर 7034, फेसबुक में 617, एक्स पर 16 और यू-ट्यूब में 166 लोगों ने इसे फालो व सब्सक्राइब किया। यू-ट्यूब में 4700 लोगाें ने इसे देखा।

    अवनीश की शतकीय रील हुई थी वायरल

    यूपीएल सीजन-1 में नैनीताल एसजी पाइपर्स टीम के बल्लेबाज अवनीश सुधा द्वारा लीग का पहला शतक लगाने वाली रील इंटरनेट मीडिया पर सबसे अधिक वायरल हुई थी। इस रील को आठ हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया था। इस मैच में उन्होंने 60 गेंदाें पर 118 रन की नाबाद पारी खेली थी।

    यूपीएल सीजन-1 में अन्य राज्यों में होने वाली लीग की अपेक्षा बहुत अधिक दर्शकों की भीड़ थी। इस बार प्रतिदिन मुकाबलों के साथ-साथ रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। ताकि मुकाबले देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शक पहुंचे। - गिरीश गोयल, अध्यक्ष, सीएयू