Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन, हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस हुई रद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 07:20 PM (IST)

    Agnipath scheme Protest देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। ट्रेनों में आगजनी की जा रही है। इसके चलते कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं। हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस को भी रद किया गया है।

    Hero Image
    हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस को विरोध प्रदर्शन के चलते रद कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Agnipath scheme Protest: भारतीय सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का बिहार, झारखंड, यूपी और उत्‍तराखंड में विरोध देखेन को मिल रहा है। हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि भारत के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते मुरादाबाद मंडल के गुजरने वाली हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस शुक्रवार को रद किया गया है। यह ट्रेन दोपहर एक बजे हावड़ा से चलती है और अगले दिन शाम छह बजे देहरादून पहुंचती है।

    करीब 35 ट्रेनों का किया गया है रद

    पीटीआइ के अनुसार रेलवे ने आगजनी की घटनाओं के बाद करीब 35 ट्रेनों का रद कर दिया है। वहीं, 13 ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गईं हैं। देशभर में हो रहे प्रदर्शनों से करीब 200 से ज्‍यादा ट्रेन प्रभावित हैं।

    तीन चलती ट्रेनों में लगाई आग

    बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में गुस्साई भीड़ ने ट्रेनों और रेलवे संपत्ति को निशाना बनाया है। यूपी के बलिया में वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन का एक डिब्बा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने तीन चलती ट्रेनों पर आग और कुलहरिया में एक खाली रेक को क्षति पहुंचाई है।

    ये ट्रेनें हैं रद

    • 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
    • 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस
    • 18622 रांची-पटलिपुत्र एक्सप्रेस
    • 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
    • 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
    • 13512 आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस
    • 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस
    • 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस

    रद हुई दो ईसीआर ट्रेन

    • 12335 मालदा टाउन - लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस
    • 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस

    अग्निपथ योजना के विरोध में टनकपुर में एनएच को किया जाम

    चंपावत में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आज लोहाघाट और टनकपुर में युवाओं ने एनएच पर जाम किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इससे टनकपुर में डेढ़ घंटे तक आवाजाही ठप रही। लोहाघाट में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई