उत्तराखंड में मौसम की मेहरबानी, बिजली आपूर्ति की ''ऊर्जा'' बरकरार
देहरादून में मानसून की दस्तक के साथ बिजली की मांग में गिरावट आई है जिससे ऊर्जा निगम बिना कटौती के निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर रहा है। निगम के अनुसार विद्युत मांग सामान्य से कम है और ऊर्जा की उपलब्धता पर्याप्त है। दूर-दराज के क्षेत्रों में भी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और आपात स्थिति के लिए भी तैयारी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद मौसम ऊर्जा निगम पर मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में बिजली की मांग में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इन दिनों प्रदेशभर में बिजली कटौती की कोई आवश्यकता नहीं पड़ रही है। ऊर्जा निगम ने दावा किया है कि विद्युत मांग सामान्य से कम रहने और पर्याप्त उपलब्धता के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चाक-चौबंद है।
ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्या बताया कि बीते एक सप्ताह, यानी 26 जून से दो जुलाई के दौरान पूरे राज्य में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह नियमित और स्थिर रही है। इस अवधि में दैनिक औसत बिजली की मांग 45 से 56 मिलियन यूनिट के बीच रही, जिसे ऊर्जा निगम ने पूरा किया।
इस दौरान प्रदेश में कहीं भी लोड शेडिंग की आवश्यकता नहीं पड़ी। निदेशक ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से तत्काल विद्युत क्रय कर आपूर्ति बनाए रखने की रणनीति अपनाई जाती है।
प्रबंध निदेशक की इनोवेटिव पावर पर्चेज नीति के चलते प्रदेश के दूर-दराज गांवों, कस्बों, शहरों और उद्योग क्षेत्रों में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो पा रही है। ऊर्जा निगम के अनुसार शुक्रवार को राज्य में किसी प्रकार की शेड्यूल कटौती नहीं की जाएगी, इस दौरान अनुमानित मांग 54.69 मिलियन यूनिट है और इसकी शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है।
- दिनांक, वास्तविक मांग (एमयू), विद्युत उपलब्धता (एमयू)
- 26 जून, 54.35, 54.35
- 27 जून, 56.38, 56.38
- 28 जून, 54.31, 54.31
- 29 जून, 44.77, 44.77
- 30 जून, 46.26, 46.26
- 01 जुलाई, 48.42, 48.42
- 02 जुलाई, 52.26, 52.26
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।