Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uniform Civil Code : मुख्यमंत्री धामी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई से की मुलाकात, जल्द विशेषज्ञ समिति की बैठक होने की संभावना

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:49 AM (IST)

    Uniform Civil Code मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने नई दिल्ली में मुलाकात की। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अब समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के साथ अधिकारिक रूप से बैठक करेंगे।

    Hero Image
    Uniform Civil Code : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई से की मुलाकात

    राज्य ब्यूरो, देहरादून : Uniform Civil Code : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच समिति के कार्यों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अब समिति के साथ अधिकारिक रूप से बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन

    गुरुवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में यह मुलाकात हुई। प्रदेश सरकार ने गत 27 मई को समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन और संबंधित कानून का प्रारूप तैयार करने को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।

    नागरिकों के व्यक्तिगत मामलों के साथ ही इन मामलों का भी अध्ययन करेगी समिति

    यह समिति राज्य में नागरिकों के व्यक्तिगत मामलों के साथ ही विवाह, तलाक, संपत्ति के अधिकार व उत्तराधिकार से संबंधित मामलों और कानून का अध्ययन करेगी। समिति इनमें आवश्यक संशोधन को लेकर रिपोर्ट भी तैयार करेगी। इसके साथ ही विरासत, गोद लेने व रखरखाव के कानूनों का परीक्षण कर इन्हें लागू करने के लिए कार्ययोजना बनाने में समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

    समिति के कार्यों, क्षेत्रों व उत्तराखंड की परिस्थितियों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

    हाल ही में सरकार ने समिति के कार्यालय आवंटन के साथ ही स्टाफ की नियुक्ति के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। गुरुवार को हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री व समिति की अध्यक्ष के बीच समिति के कार्यों, क्षेत्रों व उत्तराखंड की परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री समिति के सभी सदस्यों साथ अधिकारिक रूप से बैठक करेंगे। इसके बाद यह समिति विधिवत रूप से अपना कार्य शुरू कर देगी।