Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में भी जल्द लागू हो सकती है यूनिफाइड पेंशन स्कीम! केंद्रीय कर्मचारियों जैसा मिलेगा फायदा

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:45 PM (IST)

    28 अगस्त को होने वाली पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक है। बैठक में यूपीएस के क्रियान्वयन को लेकर कदम बढ़ाने पर विचार-विमर्श संभव है। यूपीएस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रदेश सरकार इस प्रकरण पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे सकती है। महाराष्ट्र सरकार पेंशन स्कीम की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।

    Hero Image
    यूपीएस के निर्णय पर मुहर लगा सकती है धामी सरकार

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय, सार्वजनिक क्षेत्र एवं निकायों के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की भांति यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का लाभ मिल सकता है।

    प्रदेश की भाजपा सरकार इस निर्णय के क्रियान्वयन को लेकर कदम बढ़ा सकती है। 28 अगस्त को होने वाली पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक है। बैठक में इस विषय पर विचार-विमर्श संभव है।

    प्रदेश में कर्मचारियों और शिक्षकों के संगठन लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को क्रियान्वित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।

    मांगों के समर्थन में केंद्र को भेजा जा चुका है प्रस्ताव

    प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब केंद्र सरकार इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए अपने कर्मचारियों के लिए यूपीएस का महत्वपूर्ण निर्णय क्रियान्वित करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों की बढ़ी उम्मीदें

    केंद्र सरकार के इस निर्णय से राज्य में भी कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में कर्मचारियों के हित में कई निर्णय किए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपीएस को उत्तराखंड में भी लागू किया जा सकता है। अभी तक महाराष्ट्र सरकार इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी है।

    उत्तराखंड सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन और भत्तों के साथ ही पेंशन की सुविधा केंद्र सरकार के साथ समानता के आधार पर ही उपलब्ध करा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार के इस निर्णय की अधिसूचना और विस्तृत गाइडलाइन जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है।

    28 अगस्त को होनी है बैठक

    माना जा रहा है कि यूपीएस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रदेश सरकार इस प्रकरण पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे सकती है। 28 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल की सचिवालय में बैठक होनी है। बैठक में यह विषय आ सकता है।

    उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार के लिए इस विषय पर किसी प्रकार की दुविधा के संकेत नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में एकीकृत पेंशन योजना पर कर्मचारियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया, कहीं स्वागत तो कहीं OPS बहाली की मांग जारी

    comedy show banner
    comedy show banner