UKSSSC के चयनित अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार, पुलिस ने रोका, बुधवार को करेंगे दिल्ली कूच
CM House March उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएसएससी) की भर्ती परीक्षाओं के चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी बीते पांच सितंबर से कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून : CM House March : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएसएससी) की भर्ती परीक्षाओं के चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें परेड मैदान में ही रोक लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने वहीं धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष से मिले आश्वासन के बाद अभ्यर्थी शांत हुए।
एलटी, कनिष्क सहायक, स्टेनो और रैंकर्स भर्ती के चयनित अभ्यर्थी परेड मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकले, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को आगे नहीं बढ़ने दिया। नाराज अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे।
2500 अभ्यर्थी चयनित होने के बाद भी नियुक्ति को तरस रहे
चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग की चार से अधिक भर्ती परीक्षाओं से तकरीबन 2500 अभ्यर्थी चयनित होने के बाद भी नियुक्ति को तरस रहे हैं। इन भर्ती परीक्षाओं की एसआइटी जांच भी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी सरकार नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रही है। वह एक साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष से वार्ता का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से वार्ता की। एलटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंकित डंगवाल ने बताया कि वार्ता के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने 31 दिसंबर तक परीक्षा जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी भर्ती पर फैसले का आश्वासन दिया है। आयोग की जांच रिपोर्ट पर सभी अभ्यर्थियों को भरोसा है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि बुधवार को वह दिल्ली कूच करेंगे। यदि जल्द नियुक्ति नहीं मिली तो स्वजन के साथ भूख हड़ताल करेंगे। इस मौके पर विनय जमलोकी, हमजा, विवेक, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, रितेश सिंह, माही सिंह, सविता, अमृता, किरन, विनीता, संगीता, भारती आदि मौजूद रहे।
20 दिसंबर को आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे
परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी बीते पांच सितंबर से कर रहे हैं। करीब 106 दिन से ये शिक्षा निदेशालय ननरखेड़ा में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। 21 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थी दिल्ली कूच करेंगे।
अगले वर्ष से शुरू होंगी यूकेएसएसएससी की परीक्षाएं
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा कि आयोग परीक्षाएं अगले वर्ष से संचालित करेगा। अभी पुरानी परीक्षाओं की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद सरकार तय करेगी कि उन्हीं अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा होगी या फिर कोई और निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि निर्णय कुछ भी हो, मेहनत करने वाले युवाओं को निराश नहीं होना पड़ेगा।
रविवार को देवलचौड़ स्थित एक बैंक्वेट हाल में अपनी धरोहर संस्था के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष मर्तोलिया ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आयोग की परीक्षाओं में जिन लोगों ने गड़बडी की थी, आज वो लोग जेल में हैं। उन पर कार्रवाई हो रही है। अब आयोग की व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जागरूकता की वजह से ही गड़बड़ी के मामले उजगार हुए और बड़ी कार्रवाई हुई। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। हर युवा को अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा। युवाओं को भी शार्टकट अपनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गलत रास्ते पर जाने से अवश्य पकड़ में आ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।