UKSSSC Result 2023: कनिष्ठ सहायक के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, 738 का नाम; ऐसे चेक करें
UKSSSC Result 2023 यूकेएसएसएससी ने कनिष्ठ सहायक व डाटा एंट्री आपरेटर समेत 13 विभागों के रिक्त 761 पदों के सापेक्ष 738 चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। परीक्षा के लिए 119722 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में मात्र 66050 अभ्यर्थी (55.2 प्रतिशत) शामिल हुए। अंतिम औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की गई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून : UKSSSC Result 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक व डाटा एंट्री आपरेटर समेत 13 विभागों के रिक्त 761 पदों के सापेक्ष 738 चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। विभिन्न विभागों को भेजी गई औपबंधिक श्रेष्ठता सूची को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि 31 अक्टूबर 2021 को कनिष्ठ सहायक व डाटा एंट्री आपरेटर समेत 13 विभागों के पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के लिए 1,19,722 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में मात्र 66,050 अभ्यर्थी (55.2 प्रतिशत) शामिल हुए।
यहां चेक करते सकते हैं लिस्ट
22 अप्रैल 2022 को रिक्त पदों के सापेक्ष चार गुना अभ्यर्थियों का चयन टंकण परीक्षा के लिए किया गया। इसके बाद 20 मई से एक जून 2022 तक टंकण परीक्षा चली। टंकण परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के तीन से 25 अप्रैल के बीच अभिलेख सत्यापन किए गए।
इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई, लेकिन कई छात्रों की ओर से आपत्ति की गई कि उनकी रैंक व वरीयता के अनुरूप विभागों का आवंटन नहीं हुआ है।
आयोग ने विभाग आवंटन प्रक्रिया का फिर से परीक्षण किया। जिसके बाद सोमवार को 761 पदों के साथ 738 अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति विभागों को प्रेषित कर दी गई है। अंतिम औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।