Uttarakhand Police Bharti 2024: पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 29 नवंबर
Uttarakhand Police Bharti 2024 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिक्त पदों के लिए आठ नवंबर से आनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षा होगी और दूसरे चरण में लिखित परीक्षा।

जागरण संवाददाता, देहरादून । Uttarakhand Police Bharti 2024: पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद अब उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं में सरकारी नौकरी की आस जगी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने बुधवार को रिक्तियों की विज्ञप्ति जारी की।
रिक्त पदों के लिए आठ नवंबर से आनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रारंभ होगा। समूह-ग के 1600 पद जनपद पुलिस में आरक्षी और 400 पद पीएसी / आइआरबी पुरुष हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 निर्धारित है।
दो चरणों में होगी चयन प्रक्रिया
आयोग के सचिव एसएस रावत न बुधवार को जारी बयान में बताया कि इन पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा देंगे। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियो की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी।
एसएमएस व ईमेल पर दी जाएगी परीक्षा की तिथि संशोधित सूचना
आयोग की ओर से वस्तुनिष्ठ परीक्षा आनलाइन अथवा आफलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि संशोधित सूचना अलग से आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जाएगा।
डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा प्रवेश पत्र
किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। सचिव एसएस रावत ने बताया कि सरकार की ओर से तय किए गए आरक्षण के सभी मानकों को लागू किया जाएगा और चयन के दौरान पात्र अभ्यर्थी पर आरक्षण कोटा लागू किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजाेर सामान्य श्रेणी (ईडब्ल्यूएस) भी लागू होगा।
यह महत्वपूर्ण नियम
- अभ्यर्थी की आयु : 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- शैक्षिक योग्यता : विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर से 12वीं पास या समकक्ष अर्हता
- क्रिकेट बाल थ्रो : कम से कम 50 और अधिक से अधिक 70 मीटर या उससे अधिक
- लंबीकूद : 13 फिट से लेकर 18 फिट
- चिनिंग अप (बीम) : पांच बार से 10 बार छूना
- दौड़ तीन किमी : 20 मिनट से 10 मिनट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।