Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो क्‍या फ‍िर लीक हो गया यूकेएसएसएससी का पेपर? सोशल मीडिया पर पोस्‍ट वायरल, बॉबी पंवार से पूछताछ

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक होने की चर्चाओं के बीच उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बॉबी पवार ने फेसबुक पर पेपर आउट होने का दावा करते हुए पोस्ट डाली थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। हरिद्वार में एक कार्यक्रम में पहुंचे बॉबी पवार को एसओजी की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    Hero Image
    हिरासत में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार . Concept

    जासं, हरिद्वार। यूकेएसएसएससी पेपर आउट होने की चर्चाओं के बीच पुलिस ने उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को हिरासत में ले लिया है। दरअसल बॉबी पवार ने रविवार सुबह 11:35 मिनट पर पेपर आउट होने का दावा करते हुए अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। जिसमें पेपर भी डाला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की चर्चाओं के बीच पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे बॉबी पंवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। 

    बॉबी पंवार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वह समर्थकों के साथ देहरादून रवाना हो गए। इस सम्बंध में हरिद्वार में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। एसएसपी का कहना है कि बॉबी पंवार से जांच में सहयोग मांगा गया था, उन्होंने सहयोग दिया है।

    रानीपुर क्षेत्र स्थित एसओजी कार्यालय में बॉबी पवार से पूछताछ की गई। इस दौरान बॉबी के समर्थक भी एसओजी कार्यालय पहुंच गए जहां उनकी पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।