Updated: Wed, 24 Sep 2025 07:57 PM (IST)
विकासनगर के सेपियंस स्कूल की निदेशक रश्मि गोयल ने यूकेएसएससी परीक्षा के दौरान अनियमितता की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि आयोग ने परीक्षा के दौरान स्कूल के कैमरों को ढककर अपने कैमरे लगाए थे। सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरें भ्रामक हैं और परीक्षा नियमानुसार आयोजित की गई थी।
जागरण संवाददाता, विकासनगर (देहरादून) । स्थानीय सेपियंस स्कूल में यूकेएसएससी परीक्षा के दौरान उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्कूल के कैमरों को ढक दिया गया था। इसके बदले यहां आयोग ने अपने कैमरे लगाए थे।
स्कूल की निदेशक रश्मि गोयल ने बुधवार को यह जानकारी दी। रश्मि गोयल ने बताया कि 21 सितंबर को हुई परीक्षा के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं। जबकि यह खबरें वास्तविकता से परे हैं। रश्मि गोयल ने पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए इस संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कहा कि वह विद्यालय निदेशक की हैसियत से पूरी जिम्मेदारी के साथ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों का खंडन करती हैं। वह इस बात को कतई नहीं मानतीं कि विद्यालय में परीक्षा के दौरान अनियमितता बरती गई और कैमरों पर काली पन्नी चढ़ाकर नकल कराई गई।
आयोग के प्रतिनिधि सुबह आठ बजे से ढाई बजे तक (जब तक कि आंसर शीट का पार्सल सेक्टर मजिस्ट्रेट को हस्तगत नहीं कर दिया गया) लगातार विद्यालय में मौजूद रहे। यही अपने आप में प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है कि विद्यालय में परीक्षा का आयोजन नियमानुसार सुचारू रूप से कराया गया।
उन्होंने स्कूल के सीसीटीवी कैमरों पर काली पन्नी लगी होने पर स्पष्ट किया कि कैमरों को आयोग के प्रतिनिधि राकेश द्विवेदी के निर्देशानुसार ढका गया था। आयोग ने परीक्षा के दौरान विद्यालय में अपने कैमरे लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।