Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:14 PM (IST)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षाओं में पेपर लीक का आरोपित हाकम सिंह फिर सुर्खियों में है। आयोग ने तुरंत हाकम सिंह और अन्य आरोपितों की सूची पुलिस को सौंप दी है। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें 1.54 लाख अभ्यर्थी 416 पदों के लिए परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की एक दर्जन से अधिक भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने और हाईटेक तरीके से नकल कराने का आरोपित कुख्यात हाकम सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा के नाम पर ठगी के प्रयास में हाकम सिंह कुछ अभ्यर्थियों के साथ पुलिस की पकड़ में आ गया। हाकम सिंह का नाम सामने आते ही आयोग के कान खड़े हो गए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने जैसे ही आयोग से संपर्क किया, आयोग ने हाकम सिंह और कथित संलिप्त पूर्व में गिरफ़्तार आरोपितों की सूची पुलिस से साझा की। भर्ती परीक्षा के नाम उगाही करने के सरगना हाकम सिंह उत्तरकाशी जनपद का निवासी है। उसके साथ गिरफ्तार दूसरा आरोपित भी उत्तरकाशी के डामटा का निवासी बताया जा रहा है। उसे रविवार को ऋषिकेश परीक्षा केंद्र पर होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा में शामिल होना था। आयोग और पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी रखी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को परीक्षा से पहले पकड़ा जा सके।
विदित रहे कि वर्ष 2022-22 में यूकेएसएसएससी की 13 से अधिक भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपरलीक के मामले पूर्व में सामने आए थे, जिसमें मुख्य आराेपित हाकम सिंह था। नकल की कड़ियां आगे जुड़ती गई और 65 से अधिक आरोपितों को एसआइटी ने गिरफ्तार किया था। आयोग की परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद तत्कालीन आयोग के अध्यक्ष एस राजू को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
उधर, यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए कडी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी परीक्षा के दृष्टिगत जिम्मेदारी सौंपी गई है। समूह ग के 416 पदों के लिए आज परीक्षा देंगे 1.54 लाख परीक्षार्थी रविवार को यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय समूह ‘ग’ के 416 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए 445 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 54 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
देहरादून में 100 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं, छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण विकासनगर, डोईवाला और ऋषिकेश में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। आयोग ने परीक्षा संचालन के लिए 51 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इस बार आयोग और पुलिस का ध्यान विशेष रूप से संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगा। इसका उद्देश्य परीक्षार्थियों के अधिकार और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।