UKSSSC ने स्नातक स्तरीय परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उठाए कदम, सभी केंद्रों में होगा 5जी जैमर
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए। परीक्षा केंद्रों पर 5जी जैमर लगाए गए प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की निगरानी रखी गई। ओएमआर शीट की मूल प्रति सीसीटीवी में सील की गई और कार्बन कॉपी कोषागार में जमा की गई। आयोग ने अभ्यर्थियों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है।

परीक्षा की ओएमआर शीट की मूल प्रति परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में सील की गई और उसे आयोग को मूल्यांकन के लिए भेजा गया, जबकि कार्बन प्रति को डबल लाक कोषागार में सुरक्षित रखा गया है। अभ्यर्थी किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाहों पर ध्यान न दें और आयोग की ओर से अपनाई गई निष्पक्ष प्रक्रिया पर विश्वास रखें। - डा.शिव कुमार बरनवाल सचिव, यूकेएसएसएससी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।