Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण और चट्टान तोड़ने के लिए कार में लाए थे सवा क्विंटल डायनामाइट, पुलिस को कागज नहीं दिखा सके तीनों युवक

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:07 AM (IST)

    उत्तराखंड के त्यूणी में पुलिस ने कार से 125 किलो डायनामाइट और डेटोनेटर बरामद किए। पंचायत चुनाव कांवड़ यात्रा और चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों की चेकिंग में हिमाचल प्रदेश के तीन युवक गिरफ्तार हुए। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने एक लाइसेंसधारक कांट्रैक्टर के गोदाम के चौकीदार से मिलकर यह विस्फोटक सामग्री हासिल की थी जिसका इस्तेमाल वे सड़क निर्माण के लिए चट्टानें तोड़ने में करने वाले थे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण, त्यूणी (देहरादून)। पंचायत चुनाव, कांवड़ यात्रा और चारधाम यात्रा के बीच एक अल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। त्यूणी में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका तो पांच पेटियों में भरा 125 किलो डायनामाइट, दो डिब्बे डेटोनेटर और उससे जुड़ा सामान बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार हिमाचल प्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास विस्फोटक संबंधित कोई कागज नहीं था। पता चला है कि उन्होंने लाइसेंसधारक कांट्रैक्टर के गोदाम के चौकीदार से सेटिंग कर विस्फोटक पदार्थ हासिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में जेपीआरआर हाईवे पर हिमाचल नंबर की कार की चेकिंग की गई थी। उसमें सवार रिंकू निवासी ग्राम बलंग, थाना ठियोग जिला शिमला, रोहित निवासी ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई जिला सिरमौर व सुनील निवासी ग्राम सैडोली थाना कोटखाई जिला शिमला से विस्फोटक पदार्थ के बारे में आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके।

    तीनों ने दी ये जानकारी

    थानाध्यक्ष के अनुसार तीनों ने बताया कि शिमला के कोटखाई क्षेत्र स्थित डीडी गांव की ग्राम पंचायत खुद ही सड़क निर्माण करा रही है। सड़क के बीच में आने वाली चट्टानों को तोड़ने के लिए ही वह विस्फोटक पदार्थ कोटखाई ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कालसी के पास स्थित तुनिया में एक लाइसेंसधारक ए श्रेणी सरकारी कांट्रैक्टर का गोदाम है। विस्फोटक हासिल करने के लिए उन्होंने गोदाम पर तैनात चौकीदार से सेटिंग की थी।

    चौकीदार के माध्यम से ही उन्होंने अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ हासिल किया और उसे त्यूणी के रास्ते कोटखाई ले जा रहे थे। पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।