देहरादून में नकली दवा तैयार कर बाजार में बेचने वाले दो और गिरफ्तार, अब तक हिरासत में 12 आरोपित
देहरादून में नकली दवा बनाने और बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार हुए हैं जिसके बाद अब तक कुल 12 आरोपित पकड़े जा चुके हैं। एसटीएफ ने प्रदीप कुमार और उसकी पत्नी श्रुति डाबर को गिरफ्तार किया है। प्रदीप की फर्जी फर्म साईं फार्मा के खातों में पिछले दो सालों में 14 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन पाया गया है। गिरोह छह राज्यों में नकली दवाइयां बेचता था।

जासं, देहरादून। ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा बनाकर बाजार में बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान प्रदीप कुमार निवासी पानीपत हरियाणा वर्तमान निवासी अपटॉउन स्केला सिटी जीरकपुर व उसकी पत्नी श्रुति डाबर निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।
इस मामले में एसटीएफ अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित प्रदीप कुमार की फर्जी फर्म साईं फार्मा के बैंक खातों में पिछले 2 सालों में नकली दवा खरीद फरोख्त का करीब 14 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रकाश में आया है। वह उत्तराखंड सहित अन्य छह राज्यों के मेडिकल स्टोर में नकली दवाइयां बेचता था।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।