Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बदमाशों ने अनु सचिव के ड्राइवर से छीना मोबाइल, विरोध करने पर पीटा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 01:34 PM (IST)

    दो बदमाशों ने सचिवालय में तैनात एक अनु सचिव के चालक से मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मौके पर पहुंचे दो और बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो बदमाशों ने अनु सचिव के ड्राइवर से छीना मोबाइल, विरोध करने पर पीटा

    देहरादून, जेएनएन। सचिवालय में तैनात एक अनु सचिव के चालक से दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मौके पर पहुंचे दो और बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। मामले में रायपुर पुलिस को तहरीर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार रणजीत सिंह भंडारी पुत्र प्रेम सिंह भंडारी निवासी टूरिच्म कॉलोनी पटेलनगर उत्तराखंड सचिवालय में तैनात एक अनुसचिव की गाड़ी चलाते हैं। सोमवार देर शाम 7:30 बजे शांति विहार में गाड़ी खड़ी कर वह घर की ओर आ रहे थे। आरोप है कि चूना भट्ट के पास पीछे से आए दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इस पर रणजीत ने दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ लिया। तभी दो और बदमाश वहां पहुंच गए और रणजीत पर हमला कर दिया।

    रणजीत सिंह ने बताया कि उनमें से एक के पास धारदार हथियार भी था। जिससे उन पर हमला किया गया। इंस्पेक्टर रायपुर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। रणजीत सिंह की ओर से तहरीर भी दी गई है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ का जवान जब छुट्टी पर आता तो करता चोरियां, ऐसे आया पकड़ में Dehradun News

    यह भी पढ़ें: दून में चोरों के हौंसले बुलंद, अधिवक्ता सहित दो के घरों को खंगाला Dehradun News