दो बदमाशों ने अनु सचिव के ड्राइवर से छीना मोबाइल, विरोध करने पर पीटा
दो बदमाशों ने सचिवालय में तैनात एक अनु सचिव के चालक से मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मौके पर पहुंचे दो और बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। सचिवालय में तैनात एक अनु सचिव के चालक से दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मौके पर पहुंचे दो और बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। मामले में रायपुर पुलिस को तहरीर दी गई है।
पुलिस के अनुसार रणजीत सिंह भंडारी पुत्र प्रेम सिंह भंडारी निवासी टूरिच्म कॉलोनी पटेलनगर उत्तराखंड सचिवालय में तैनात एक अनुसचिव की गाड़ी चलाते हैं। सोमवार देर शाम 7:30 बजे शांति विहार में गाड़ी खड़ी कर वह घर की ओर आ रहे थे। आरोप है कि चूना भट्ट के पास पीछे से आए दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इस पर रणजीत ने दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ लिया। तभी दो और बदमाश वहां पहुंच गए और रणजीत पर हमला कर दिया।
रणजीत सिंह ने बताया कि उनमें से एक के पास धारदार हथियार भी था। जिससे उन पर हमला किया गया। इंस्पेक्टर रायपुर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। रणजीत सिंह की ओर से तहरीर भी दी गई है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।