Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन बेली ब्रिज टूटने से दो श्रमिक बहे, एक लापता; जांच के निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 10:44 AM (IST)

    बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन अस्थायी बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त होने से दो श्रमिक नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक को बचा लिया गया जबकि दूसरे की खोजबीन की जा रही है। यह पुल बदरीनाथ महायोजना के निर्माण कार्यों की सामग्री लाने और ले जाने के लिए बनाया जा रहा था। बदरीशपुरी को इन दिनों बदरीनाथ महायोजना के तहत संवारा जा रहा है।

    Hero Image
    बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन बेली ब्रिज टूटने से दो श्रमिक बहे, एक लापता

    संवाद सहयोगी, गोपेश्वरः बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन अस्थायी बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त होने से दो श्रमिक नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की खोजबीन की जा रही है। यह पुल बदरीनाथ महायोजना के निर्माण कार्यों की सामग्री लाने और ले जाने के लिए बनाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीशपुरी को इन दिनों बदरीनाथ महायोजना के तहत संवारा जा रहा है। इसी कड़ी में भगवान बदरी विशाल के मंदिर से करीब 500 मीटर दूर ब्रह्मकपाल क्षेत्र में अलकनंदा नदी पर 30 करोड़ रुपये की लागत से 60 मीटर स्पान के दो गार्डर मोटर पुल बनाए जा रहे हैं।

    लोक निर्माण विभाग के पास पुल निर्माण का जिम्मा

    पुल बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास है लेकिन, पिछले दिनों हुई वर्षा से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने के कार पुल निर्माण के लिए जेसीबी समेत अन्य मशीनें व निर्माण सामग्री नदी के दूसरी तरफ नहीं जा पा रही। इससे निर्माण रुक गया है।

    लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मशीनें और निर्माण सामग्री नदी के दूसरी तरफ पहुंचाने के लिए यहां 200 फीट लंबा अस्थायी बेली ब्रिज बनाया जा रहा था। इसका आधे से ज्यादा निर्माण हो चुका था।

    पुल टूटने से दो श्रमिक बहे

    बुधवार दोपहर ग्राम रौंदी, थाना सुभाषनगर, बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी दो श्रमिक 28 वर्षीय सोनू और 30 वर्षीय रघुवीर सिंह शेष पुल के निर्माण में जुटे थे। तभी पुल टूटकर नदी में जा गिरा और दोनों श्रमिक बह गए। कुछ दूर जाकर रघुवीर तो नदी के किनारे एक पत्थर में अटक गया, जिससे उसकी जान बच गई।

    आसपास के निवासियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत ठीक है। जबकि, सोनू की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शाम तक नदी में अभियान चलाया, मगर उसका पता नहीं चला। नदी का जलस्तर बढ़ने और पानी मटमैला होने से तलाश में दिक्कतें भी आईं। आज भी श्रमिक की तलाश की जाएगी।

    सुरक्षा इंतजामों को किया गया नजरअंदाज

    बुधवार को बदरीनाथ धाम में बेली ब्रिज के निर्माण के दौरान भी सुरक्षा इंतजामों को सिरे से नजरअंदाज किया गया। पुल का निर्माण कर रहे श्रमिकों के पास न तो लाइफ जैकेट थी और न हेलमेट ही। पुल क्षतिग्रस्त होने या अन्य किसी कारण से श्रमिक नदी में न गिरने पाएं, इसका भी इंतजाम नहीं था। ये उपाय किए गए होते तो श्रमिक नदी में नहीं गिरते।

    कार्यदायी संस्था की लापरवाही आई सामने

    बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन बेली ब्रिज टूटने से श्रमिकों के बहने की घटना में प्रथमदृष्टया कार्यदायी संस्था की लापरवाही सामने आ रही है। आमतौर पर नदी के ऊपर या आसपास निर्माण कार्य के लिए श्रमिकों का लाइफ जैकेट पहने होना जरूरी है। साथ ही उनके सिर पर हेलमेट और कमर में सुरक्षा हार्नेस भी होना चाहिए। सुरक्षा हार्नेस में ऐसे बंधन होते हैं, जो पहनने वाले को ऊंचाई से गिरने से रोकते हैं।

    लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश चंद्र शर्मा का कहना है कि वह खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं। प्रकरण की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

    जांच के निर्देश

    शासन ने बदरीनाथ में अलकनंदा नदी पर अस्थायी पुल के टूटने के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सचिव लोनिवि डा पंकज कुमार पांडेय ने मुख्य अभियंता को मौका मुआयना कर इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। अलकनंदा नदी पर बन रहे अस्थायी बेलीब्रिज को ऋषिकेश से लाया गया था।

    देखा जाएगा कि ऐसी क्या खामी रही, जिसके कारण यह ब्रिज टूटा। कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी विस्तृत जांच भी कराई जाएगी।