कमरे में अंगीठी की गैस बनने से दो सगे भाइयों की मौत, टिहरी के बगर ग्राम पंचायत की घटना

टिहरी के विकास खंड भिलंगना के हिंदाव पट्टी के बगर ग्राम पंचायत में बुधवार रात अंगीठी की गैस बनने के कारण दो सगे भाईयों की कमरे के अंदर मौत हो गई। अनुज (16) और आशीष (17) वर्षीय माता-पिता के साथ अंगीठी सेक रहे थे।