भारत-नेपाल मैत्री सेवा बस कंपनियों को नोटिस, अनुमति दो बसों की; संचालित कर रहे दस से बारह बसें

भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के अंतर्गत उत्तराखंड में संचालन करने वाली नेपाल की दो बस कंपनियों को रोडवेज मुख्यालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है। दोनों कंपनियां न केवल निर्धारित शर्तों का उल्लंघन कर रहीं बल्कि अवैध रूप से बसों का संचालन भी कर रहीं।