Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 08:45 PM (IST)

    दून के विकासनगर में कोतवाली अंतर्गत शिमला बाइपास पर ट्रक की चपेट में आकर शाहपुर कल्याणपुर के दो युवकों की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

    ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। विकासनगर में कोतवाली अंतर्गत शिमला बाइपास पर ट्रक की चपेट में आकर शाहपुर कल्याणपुर के दो युवकों की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोरचरी में रखवाया। पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कराया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, शाहपुर कल्याणपुर निवासी राहुल और दिनेश कुमार किसी फैक्ट्री में कार्यरत थे, जहां से घर वापसी के दौरान 6 फरवरी की रात्रि करीब 12 जैसे ही बाइक शिमला बाइपास पर महाराजा ढाबे के पास पहुंची कि ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि मय चीता कर्मचारी गणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक चित पड़े थे। घायलों को पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर भेजा, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    रात में पुलिस ने दोनों के शव मोरचरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने गुरुवार को मृतकों का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी पहुंचाया। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार हादसे में मारे गए युवक सेलाकुई की किसी फैक्ट्री में काम करते थे। इस मामले में अभी तक मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: वाहनों की भिड़ंत में बुलेट सवार दो छात्रों की मौत Haridwar News

    वर्ष 2020 के प्रमुख सड़क हादसे

    • 30 जनवरी: विकासनगर में गीता भवन के पास बाइक पोल से टकराने पर सोनू निवासी गुरुद्वारा गली व अमित निवासी लक्खनवाला की मौत। 
    • 30 जनवरी: सभावाला तिराहे के पास कार की टक्कर से एक्टिवा सवार दीपचंद निवासी तिपरपुर की मौत।
    • 1 फरवरी: मटक माजरी तिराहे के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मुस्तकीम निवासी हिमाचल घायल।
    • 2 फरवरी: विकासनगर में अस्पताल रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अमजद व साजिदा घायल।
    • 6 फरवरी: शिमला बाइपास पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दिनेश व राहुल शाहपुर कल्याणपुर की मौत।

     यह भी पढ़ें: विकासनगर में बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत