देहरादून में घूमती मिली दो संदिग्ध महिलाएं, पुलिस ने की पूछताछ तो सामने आया ऐसा सच; मच गया हड़कंप
देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से भारत में घुसी थीं। ये महिलाएं पिछले छह महीने से देहरादून के चंद्रबनी इलाके में रह रही थीं और इससे पहले दिल्ली में भी रहीं। पुलिस ने उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए हैं और उन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों घुसपैठ कर भारत में आई हैं।
घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई दो बांग्लादेशी महिलाओं को दून पुलिस ने आइएसबीटी क्षेत्र चंद्रबनी से गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं पिछले छह माह से क्षेत्र में रह रही थी। इससे पहले वह दिल्ली में भी रहकर आई हैं।
गिरफ्तार बांग्लादेशी महिलाओं की पहचान यासमीन निवासी होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम तेर रतन पोस्ट सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट बांग्लादेश व राशिदा बेगम निवासी ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम बांग्लादेश के रूप में हुई है। दून पुलिस अब तक सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफतार कर चुकी है।
ऑपरेशन कालनेमि
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले तथा छदम वेष धारण कर लोगों को भय व लोभ दिखाकर ठगने वाले फर्जी बाबाओं के विरुद्ध ऑपरेशन कालनेमि के तहत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गहनता से चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैँ। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, एलआइयू व एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान पूजा विहार चंद्रबनी क्षेत्र से दो संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया।
गहनता से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। दोनों महिलाओं ने अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ करना स्वीकार किया। दोनों महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया। जिसके आधार पर दोनों बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट करने के संबंध कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि आपेरशन कालनेमि के के तहत पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट करते हुए अब तक सात बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। गिरफ्तार दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।