Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में तोड़फोड़ और फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार, संचालक की तलाश कर रही पुलिस

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 10:41 PM (IST)

    अजबपुर खुर्द स्थित हेल्थ केयर अस्पताल में तोड़फोड़ और सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोग को गिरफ्तार किया है। नेहरू कालोनी क्षेत्र से सोहेल खान निवासी करनपुर और साजिद खान निवासी लिंक रोड सहारनपुर को रिवाल्वर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    नेहरू कालोनी पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए अस्पताल में तोड़फोड़ व गार्ड पर फायरिंग करने के आरोपित।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: अजबपुर खुर्द स्थित हेल्थ केयर अस्पताल में तोड़फोड़ और सुरक्षा गार्ड पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोग को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात का मुख्य आरोपित केशव अस्पताल का संचालक डा. शाहआलम और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू कालोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि 31 अगस्त को हेल्थ केयर अस्पताल के संचालक रोहित त्यागी ने तहरीर दी कि केशव अस्पताल के संचालक डा. शाह आलम ने रंजिश के चलते 30 अगस्त की रात हथियारबंद बदमाशों को अस्पताल में भेजकर हमला कराया। इस दौरान आरोपितों ने अस्पताल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी को जान से मारने की नीयत से फायर किए। सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह जान बचाई। आरोपितों ने अस्पताल के अंदर आकर तोड़फोड़ की और तीमारदारों के वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए।

    जांच के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात नेहरू कालोनी क्षेत्र से सोहेल खान निवासी करनपुर और साजिद खान निवासी लिंक रोड, सहारनपुर को रिवाल्वर व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- आरोग्य धाम अस्पताल की बढ़ी मुश्किलें, कोरोना मरीजों से अधिक धनराशि वसूलने पर मुकदमा दर्ज

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह शाहआलम को पूर्व से ही जानते हैं। शाहआलम ने बताया था कि उसके साथ हेल्थ केयर अस्पताल के मालिक व कर्मचारियों ने मारपीट की। बदला लेने के लिए शाहआलम ने उन्हें तोड़फोड़ के लिए भेजा था और इसके लिए उन्हें तीस हजार रुपये दिए थे।

    इंस्पेक्टर गुसाईं ने बताया कि डा. शाहआलम निवासी केशव अस्पताल जीएमएस रोड, समीर उर्फ छोरी निवासी करनपुर, देहरादून और शाकिब निवासी मोहिनी रोड की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- ढाई लाख का इनाम निकला है कह ठग ने जमा करवा लिए पैसे, लालच में महिला ने गंवाए 48 हजार रुपये