Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी में दो गिरफ्तार Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Mar 2020 01:02 PM (IST)

    नौकरी दिलाने के नाम 18 लाख 63 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो शातिरों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक एयरटेल तो दूसरा पेटीएम में नौकरी करता था।

    नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी में दो गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। नौकरी दिलाने के नाम 18 लाख 63 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो शातिरों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक एयरटेल तो दूसरा पेटीएम में नौकरी करता था। दोनों ने दिल्ली में बाकायदा कॉल सेंटर खोल रखा था, जहां से वह नौकरी के लिए आवेदन करने वालों का विभिन्न वेबसाइटों से डाटा लेकर उन्हें फोन कर झांसे में लेते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 25 फरवरी को देहरादून निवासी आनंद सिंह रावत ने साइबर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि जिस कंपनी में वह नौकरी करते थे, उसने मई 2019 में देहरादून में आफिस बंद कर दिया। वह बेरोजगार हो गए।

    दूसरी नौकरी की तलाश के दौरान 21 जून को उन्हें एक युवक का फोन आया। उसने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन में उनके लिए नौकरी है। युवक ने एक वेबसाइट बताई, जिस पर वह रजिस्टर्ड हो गए। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में उनसे करीब 18 लाख 63 हजार रुपये जमा करा लिए गए। इस बीच उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन में नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया, लेकिन उसमें कंपनी का पता था ही नहीं। 

    इस पर जब युवकों से संपर्क किया गया तो बताया कि देहरादून में कंपनी की ब्रांच बंद हो गई और उन्हें देहरादून के बाहर भेजा जाएगा, लेकिन इसके बाद उन्हें किसी न किसी बहाने से टाला जाता रहा। रकम वापस करने के लिए जब और रुपयों की डिमांड की जाने लगी, तब उन्हें लगा कि वह ठगी के शिकार हो चुके हैं। 

    ऐसे पहुंची एसटीएफ ठगों तक

    मुकदमा दर्ज होने के बाद एसटीएफ ने उन बैंक खातों की डिटेल निकलवाई, जिसमें आनंद ने पैसे जमा किए थे। पता चला कि रकम की निकासी दिल्ली में मंगोलपुरी और नांगलोई इलाके में की गई है। एसटीएफ ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान की। दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। 

    यह भी पढ़ें: ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स के मैनेजर समेत दो पर मुकदमा Dehradun News

    आरोपितों की पहचान अमित कुमार निवासी उत्तमनगर दिल्ली मूल निवासी रेवाड़ी हरियाणा और अमन कुमार निवासी रोहिणी दिल्ली मूल निवासी मधुबनी, बिहार के रूप में हुई है। अमित एयरटेल का कर्मचारी है, जबकि अमन पेटीएम में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में बार कोड लगाने का काम करता है। एएसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कंपनियों से दोनों के बारे में डिटेल मंगाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: वाहन ऋण के नाम पर बैंक से पौने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी Dehradun News