द कपिल शर्मा शो में दिखीं एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने ताशी-नुंग्शी
एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी रविवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आईं। दोनों ने एवेरेस्ट फतेह करने के अनुभव को देशवासियों से साझा किया।
देहरादून, जेएनएन। एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी रविवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आईं। दोनों ने एवेरेस्ट फतेह करने के अनुभव को देशवासियों से साझा किया।
दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियां फतेह करने वाली एडवेंचर की शौकीन जुड़वा बहने नुंग्शी व ताशी द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा के साथ हंसी मजाक करती नजर आईं। शो के दौरान कपिल शर्मा ने दोनों बहनों से एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने से संबंधित सवाल पूछे। जिस पर दोनों बहनों ने अपने अनुभव को साझा किए।
उन्होंने कहा कि हमारा स्पोर्ट्स (एडवेंचर स्पोर्ट्स) ऐसा है कि इससे बहुत अकेलापन महसूस होता है। जब भी हम अकेलापन महसूस करतीं हैं तो कपिल शर्मा शो के एपिसोड्स को देख कर अपना मन खुश करती हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने पर बातचीत की। एडवेंचर की शौकीन जुड़वा बहनों ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसके बाद शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह ने भी शो के दौरान दोनों बहनों के साथ सेल्फी ली।
एवरेस्ट विजेता बहनों के पिता व नुंग्शी-ताशी फाउंडेशन के सदस्य कर्नल (अप्रा) वीएस मलिक ने बताया कि वह अभी कैंप में है, जिसकी वजह से शो को नहीं देख पाए। लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर शो की सारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां उनकी शान है। इस शो के बाद देश की हर बेटी को साहसिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि कैंप से आने के बाद वह शो को दोबारा से देखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।