Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो में दिखीं एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने ताशी-नुंग्शी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 12:04 PM (IST)

    एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी रविवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आईं। दोनों ने एवेरेस्ट फतेह करने के अनुभव को देशवासियों से साझा किया।

    द कपिल शर्मा शो में दिखीं एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने ताशी-नुंग्शी

    देहरादून, जेएनएन। एवरेस्ट विजेता जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी रविवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आईं। दोनों ने एवेरेस्ट फतेह करने के अनुभव को देशवासियों से साझा किया।

    दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियां फतेह करने वाली एडवेंचर की शौकीन जुड़वा बहने नुंग्शी व ताशी द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा के साथ हंसी मजाक करती नजर आईं। शो के दौरान कपिल शर्मा ने दोनों बहनों से एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने से संबंधित सवाल पूछे। जिस पर दोनों बहनों ने अपने अनुभव को साझा किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हमारा स्पोर्ट्स (एडवेंचर स्पोर्ट्स) ऐसा है कि इससे बहुत अकेलापन महसूस होता है। जब भी हम अकेलापन महसूस करतीं हैं तो कपिल शर्मा शो के एपिसोड्स को देख कर अपना मन खुश करती हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने पर बातचीत की। एडवेंचर की शौकीन जुड़वा बहनों ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इसके बाद शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह ने भी शो के दौरान दोनों बहनों के साथ सेल्फी ली। 

    एवरेस्ट विजेता बहनों के पिता व नुंग्शी-ताशी फाउंडेशन के सदस्य कर्नल (अप्रा) वीएस मलिक ने बताया कि वह अभी कैंप में है, जिसकी वजह से शो को नहीं देख पाए। लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर शो की सारी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां उनकी शान है। इस शो के बाद देश की हर बेटी को साहसिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि कैंप से आने के बाद वह शो को दोबारा से देखेंगे।

    यह भी पढ़ें: एवेंजर्स एंडगेम: एक्शन ने रोमांचित किया, क्लाइमैक्स ने भावुक

    यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया के टीवी सीरियल में दिखेंगी रूप दुर्गापाल, ब्लैंक में सोनल ने दिया संगीत

    comedy show banner
    comedy show banner