Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पहाड़ी सड़क पर अनियंत्रित हुआ ट्रक, नदी में समाया, दो लोगों की मौत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 12:53 PM (IST)

    देहरादून जनपद के विकासनगर में बीती रात जगदरी पौंटा राजबन रोडू राजमार्ग पर खतांग के पास एक ट्रक के अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    विकासनगर (देहरादून)। बीती रात जगदरी पौंटा राजबन रोडू राजमार्ग पर खतांग के पास एक ट्रक के अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
    बीती रात एक ट्रक त्यूणी से हिमाचल के लिए चला। त्यूणी से तीन किलोमीटर आगे कथंग के पास मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पॉवर नदी में जा गिरा। आस-पास के लोगों की सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दुर्घटना में एक नेपाली मूल के मजदूर दल बहादुर (60 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति गोवर्द्धन पुत्र बाल मुकुंद निवासी जुब्बल हिमाचल प्रदेश घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी त्यूणी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-TV चैनल में एक कांटेस्ट में जीती महंगी कार, फिर गांवा बैठी 40 हजार..., पढ़ें खबर