Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 25 Nov 2019 01:46 PM (IST)

    देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा।

    देहरादून रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रिमॉडलिंग कार्य के बाद प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके नंबर बदल जाएंगे। पुराने एक नंबर प्लेटफार्म को ट्रेन के कोचों को खड़ा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते तीन माह के लिए ट्रेनों का संचालन बंद है। सात फरवरी के बाद दोबारा ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। इस अंतराल में प्लेटफार्म की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ में उनकी नंबरिंग भी बदल जाएगी। दरअसल, प्लेटफार्म नंबर एक छोटा होने के कारण इसपर ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी। इस प्लेटफार्म से लिंक एक्सप्रेस, बांद्रो एक्सप्रेस व डीएलएस पैसेंजर की आवाजाही होती थी। अब इस प्लेटफार्म को केवल कोचों के खड़े करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर पांच के निर्माण के साथ ही, प्लेटफार्म तीन को भी नया बनाया जा रहा है। यार्ड रिमॉडलिंग के बाद प्लेटफार्म नंबर दो बदलकर एक, तीन नंबर बदलकर दो हो जाएगा, जबकि तीसरा नया प्लेटफार्म बन रहा है।

    वहीं, चार नंबर यथावत रहेगा और पांच नंबर को प्लेटफार्म नया बनेगा। पुराने एक नंबर प्लेटफार्म में शंटिंग करने के बाद कोचों को लाया जाएगा। इसके लिए नौ नई लाइन डाली जा रही हैं। दो वाशिंग लाइन का भी निर्माण हो रहा है।

    देहरादून व हरिद्वार स्टेशन पर लगेंगे हेल्थ एटीएम

    देहरादून व हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे हेल्थ चेकअप की सुविधा देने जा रहा है। उत्तर रेलवे कुछ स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है, जिसके यात्री अपने स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए शुल्क भी देना होगा। उत्तर रेलवे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का हेल्थ चेकअप की सौगात देने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने मुरादाबाद मंडल के चार स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने का निर्णय किया है। जिसमें मुरादाबाद, बरेली के साथ देहरादून व हरिद्वार भी शामिल है। देहरादून स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल के चार स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम लगाने के निर्देश दिए हैं, इनमें देहरादून व हरिद्वार भी शामिल है। इसके लिए रेलवे ने मुंबई की हेल्थ एटीएम इंडिया प्राइवेट लि. के साथ करार किया है। देहरादून स्टेशन पर फरवरी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: एक दिसंबर से किराया मीटर बिना दौड़ रहे ऑटो होंगे सीज

    हेल्थ चैकअप में मिलेंगी ये सुविधाएं

    • टेस्ट, दाम, सुविधा
    • बेसिक बॉडी टेस्ट : 50 रुपये, हाइट, वेट, बीएमआइ, बोन मास, मसल मास, मसल क्वालिटी, टोटल फैट परसेंटेज, विसेरल फैट, बीएमआर, वाटर हाइड्रेशन, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सेचुरेशन, पल्स एंड बॉडी टेम्परेचर
    • कम्पलीट वेलनेस टेस्ट : 100 रुपये, बेसिक बॉडी टेस्ट में मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ हीमोग्लोबिन असेसमेंट एंड ब्लड ग्लूकोस असेसमेंट

     यह भी पढ़ें: सात फरवरी तक तैयार हो जाएगा देहरादून का आधुनिक रेलवे स्टेशन

    comedy show banner
    comedy show banner