India-Pak सीजफायर के बाद कई बार बदली ट्रेनों की घोषणाएं, हेमकुंड व जनशताब्दी रद
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से देहरादून हरिद्वार और ऋषिकेश से जम्मू-कश्मीर व पंजाब जाने वाली ट्रेनों को पहले रद्द कर दिया गया। बाद में सीजफायर की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से जम्मू-कश्मीर व पंजाब जाने वाली ट्रेनों को शनिवार दोपहर निरस्त कर दिया गया था, लेकिन शाम को सीजफायर की घोषणा के बाद सभी ट्रेनों को फिर से बहाल करने की घोषणा की गई।
इस दौरान योगनगरी ऋषिकेश से चलकर कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14609) और हरिद्वार से चलकर अमृतसर जाने वाली अमृतसर जनतशताब्दी एक्सप्रेस (12053) का संचालन नहीं हो सका, जबकि लाहौरी एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार दोपहर तक ट्रेनों के रद होने और सीजफायर की घोषणा से पहले तक जम्मू और पंजाब रूट पर जाने वाले तमाम यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त कराए। जिसमें देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र पर 350 से अधिक टिकट निरस्त हुए।
हालांकि, इसके बाद ट्रेनों के रद होने की घोषणा हो गई, जिससे स्टेशन पहुंचने वाले यात्री भी बीच रास्ते से वापस होने लगे, लेकिन शाम 6:23 बजे ट्रेनों को फिर से बहाल करने की सूचना आई।
ऐसे में देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (12053) अपने निर्धारित समय (शाम 7:30 बजे) से आधे घंटे बाद रात आठ बजे रवाना हुई। हालांकि, ट्रेन की घोषणा बार-बार बदलने के कारण लाहौरी एक्सप्रेस में अधिकांश सीटें खाली रहीं।
रिशिड्यूल होने के बाद रद हुई हेमकुंड एक्सप्रेस
हेमकुंड एक्सप्रेस का योगनगरी ऋषिकेश से चलने का निर्धारित समय शाम 5:20 बजे है। शनिवार को ट्रेनों के बहाल होने की घोषणा के बाद इसे शाम 7:10 पर संचालित करने के लिए रिशेड्यूल किया गया, लेकिन अन्य कारणों के चलते शाम 7:15 बजे अंतत: यह रद हो गई।
इस दौरान योगनगरी ऋषिकेश में हेमकुंड एक्सप्रेस को लेकर कई बार अनाउंसमेंट हुआ। जिससे यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।