Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket Reservation : टिकट पर लिखे ये सीक्रेट कोड वेटिंग लिस्‍ट को लेकर देते हैं जरूरी जानकारी, पढ़ें बस एक क्लिक पर

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 01:41 PM (IST)

    Train Ticket Reservation सामान्‍य दिखने वाले यह कोड बेहद जरूरी जानकारी समेटे हुए होते हैं। अक्‍सर यात्रा या त्‍योहार के समय ट्रेन रिजर्वेशन कराने पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Train Ticket Reservation : कई प्रकार की होती है वेटिंग लिस्ट

    जागरण संवाददाता, देहरादून : Train Ticket Reservation : ट्रेन रिजर्वेशन के समय टिकट पर कई कोड लिखे होते हैं। सामान्‍य दिखने वाले यह कोड बेहद जरूरी जानकारी समेटे हुए होते हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में। 

    कई प्रकार की होती है वेटिंग लिस्ट

    रेलवे टिकट बुक कराते समय कंफर्म बर्थ मिलने की चिंता रहती है। कई दिन पहले टिकट बुक कराने पर तो कंफर्म बर्थ मिलने की संभावना ज्‍यादा रहती है, लेकिन अक्‍सर यात्रा या त्‍योहार के समय ट्रेन रिजर्वेशन कराने पर टिकट वेटिंग में बुक होता है। रेलवे वेटिंग लिस्ट कई प्रकार की होती है। जिनमें में टिकट कंफर्म होने की संभावना की जानकारी होती है। आपके टिकट पर लिखे डब्ल्यूएल, आरएसडब्ल्यूएल, पीक्यूडब्ल्यूएल ,जीएनडब्ल्यूएल जैसे कोड यह जानकारी समेटे रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • वेटिंग लिस्ट (डब्ल्यूएल) :टिकट बुक कराते वक्‍त कई बार डब्ल्यूएल लिखा हुआ आता है। जिसका अर्थ है वेटिंग लिस्ट। यहां आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है। जैसे अगर टिकट में जीएनडब्ल्यूएल 7/डब्ल्यूएल 13 लिखा हुआ है, तो आपकी वेटिंग लिस्ट 13 है। आपका टिकट तब कंफर्म होगा, जब 13 यात्री टिकट कैंसिल कर दें।
    • पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (पीक्यूडब्ल्यूएल ) : जब किसी लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्हीं दो स्टेशनों के बीच यात्रा की जाती है, तो वेटिंग टिकट इस श्रेणी में डाल दी जाती है। अगर किसी भी स्टेशन पर कंफर्म टिकट रद्द होती है तो पीक्यूडब्ल्यूएल वाले यात्री का टिकट कंफर्म हो जाता है।
    • आरएसी : रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन में दो यात्रियों को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म हो जात है उनकी बर्थ दूसरे यात्रियों को दे दी जाती है।
    • रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (आरएसडब्‍ल्‍यूएल) : जब टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराया जाता है, तब टिकट पर यह कोड लिखा होता है।
    • रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (आरएलडब्‍ल्‍यूएल ) :यह छोटे स्टेशनों का बर्थ का कोटा होता है। इन स्टेशनों पर वेटिंग टिकट को आरएलडब्‍ल्‍यूएल कोड दिया जाता है। इसके कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
    • तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (टीक्‍यूडब्‍ल्‍यूएल ) : तत्काल में टिकट बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट में आता है, तो यह कोड दिखाई देता है।