Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weekend पर उत्‍तराखंड में उमड़े पर्यटक, Dehradun से Mussoorie तक लगा लंबा जाम; तस्‍वीरों में देखें

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:15 AM (IST)

    Tourists in Uttarakhand पर्यटकों की भीड़ के कारण शनिवार को देहरादून से मसूरी तक यातायात जाम हो गया। देर शाम मसूरी पैक होने की सूचना से कई पर्यटकों ने बीच रास्ते से ही यू-टर्न ले लिया। स्थिति अनियंत्रित होने पर देर शाम पुलिस हरकत में आई और कुठालगेट पर बैरियर लगाकर वाहनों को मसूरी जाने से रोका। मसूरी में देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।

    Hero Image
    Tourists in Uttarakhand: बड़ी संख्या में पर्यटक जाम में फंसे

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Tourists in Uttarakhand: बारिश के चलते सुहावने मौसम का आनंद लेने मसूरी में उमड़े पर्यटकों की भीड़ के कारण शनिवार को देहरादून से मसूरी तक यातायात जाम हो गया। मसूरी पैक हो जाने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून-मसूरी हाईवे पर ही फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति अनियंत्रित होने पर देर शाम पुलिस हरकत में आई और कुठालगेट पर बैरियर लगाकर वाहनों को मसूरी जाने से रोका। जाम में फंसे कई पर्यटकों को घंटों गाड़ी में गुजारने पड़े तो कई होटल-गेस्ट हाउस की तलाश में दून वापस लौटे।

    उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। शुक्रवार को ही मसूरी की अधिकांश होटलों की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी थी।

    ऐसे में शनिवार को वाहनों का दबाव एकाएक बढ़ने से देहरादून शहर में राजपुर रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी। इसके कारण मसूरी जाने वाले वाहन भी जाम में फंसने लगे। किसी तरह शहर में लगे जाम को पार कर पर्यटक मसूरी की ओर बढ़े जरूर, लेकिन मसूरी पैक होने की वजह पर्यटक मसूरी पहुंचने में असफल रहे।

    देर शाम मसूरी पैक होने की सूचना से कई पर्यटकों ने बीच रास्ते से ही यू-टर्न ले लिया। इसके बाद पुलिस ने कुठाल गेट पर बैरियर लगाकर पर्यटकों को मसूरी जाने से रोकना शुरू कर दिया। सीओ यातायात अनुज आर्य ने बताया कि शनिवार को यातायात का दबाव अधिक रहा। इसी वजह से जाम की स्थिति बन गई।

    अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से और बिगड़ी स्थिति

    शनिवार शाम को अचानक तेज बारिश के साथ आए अंधड़ के कारण जाम की स्थिति और भी बढ़ गई। राजपुर रोड से लेकर मसूरी के बीच कई पेड़ सड़क पर गिर गए। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाने शुरू किए, लेकिन जब तक सड़क पर गिरे पेड़ हटाए जाते तब तक कई किलोमीटर तक जाम लग गया।

    पेड़ हटाने के बाद यातायात सुचारु करने की कोशिश की गई, लेकिन जाम इतना अधिक था कि घंटों बाद स्थिति सुधर पाई। मसूरी में पर्यटकों के उमड़ने के कारण देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।