Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourist Place Mussoorie: वीकेंड पर मसूरी उमड़े पर्यटक, माल रोड पर बढ़ी रौनक; देखें तस्‍वीरों में

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2022 09:56 PM (IST)

    तीन दिनों की छुट्टी होने से पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। पर्यटकों से मसूरी शनिवार को पैक हो गई है। यहां के पिकनिक स्पाट माल रोड पर रौनक बढ़ गई है। मसूरी में करीब 350 होटल गेस्ट हाउस व होम स्टे हैं। इसमें 90 प्रतिशत आक्यूपेंसी हो चुकी है।

    Hero Image
    तीन दिनों की छुट्टी होने से पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। पर्यटकों से मसूरी शनिवार को पैक हो गई है। यहां

    संवाद सहयोगी, मसूरी: वीकेंड पर उत्तराखंड के पर्यटक स्थल गुलजार हैं। विशेषकर पहाड़ों की रानी मसूरी। यहां सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां दिनभर जाम के हालात बने रहे। होटल और गेस्ट हाउस में 80 प्रतिशत की आक्यूपेंसी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में हैं करीब 350 होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे

    पहाड़ों की रानी मसूरी में करीब 350 होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं। इन में आठ हजार कमरों के साथ करीब 25 हजार व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता है। आज शनिवार को मसूरी के सभी होटल पैक होने के बाद भी पर्यटकों की आमद जारी रही। बड़ी संख्या में ऐसे पर्यटक थे, जिन्होंने प्री बुकिंग नहीं कराई थी।

    तीन दिनों की छुट्टी होने से मसूरी उमड़े पर्यटक

    मई महीने के दूसरे शनिवार, रविवार व सोमवार को लगातार तीन दिनों की छुट्टी होने से पर्यटक मसूरी उमड़े। इससे यहां के पिकनिक स्पाट और माल रोड पर रौनक बढ़ गई। बीते दो साल मसूरी का ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन कोविड की भेंट चढ़ गया था। इस वर्ष कोविड से राहत है। इस कारण पर्यटक उत्‍तराखंड के हिल स्टेशन आ रहे हैं।

    शहर के नेक प्वाइंट और व्यस्ततम चौराहों पर लगा रहा जाम

    शहर के नेक प्वाइंट और व्यस्ततम चौराहों पर जाम लगा रहा। वहीं, शाम तक होटल, गेस्ट हाउस में 90 प्रतिशत आक्यूपेंसी हो चुकी थी। मसूरी के समीपवर्ती धनोल्टी, कानाताल, बुरांशखंडा और कैम्पटी फाल क्षेत्रों के होटल, गेस्ट हाउस में भी पर्यटकों की बुकिंग हुई है।

    मसूरी रहा है हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद

    पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यह ऐसा प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां का पर्यटक बड़ी संख्या में वीकेंड पर रुख करते हैं। इस वीकेंड भी शनिवार सुबह से ही काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। माल रोड पर पर्यटक देर रात तक सैर करते रहे।

    कारोबारियों के खिले चेहरे

    वीकेंड पर मसूरी में खूब पर्यटक उमड़े, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे।

    comedy show banner
    comedy show banner