Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की रही जबरदस्त भीड़, जाम में रेंगते रहे वाहन

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:36 PM (IST)

    देहरादून के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। सहस्रधारा गुच्चुपानी और लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों ने पानी में खूब मस्ती की और बोटिंग का आनंद लिया। बच्चों ने झूलों और खानपान का लुत्फ़ उठाया। मसूरी में भी सैलानियों की भीड़ रही। कैम्‍प्‍टी फॉल में पर्यटकों ने खूब एन्‍जॉय किया। इस दौरान पर्यटकों ने खूब सेल्फियां भी ली।

    Hero Image
    पर्यटन स्थलों में उमड़े सैलानी, जाम में रेंगते रहे वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर से सटे पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुबह से भारी भीड़ रही। इस दौरान पर्यटन स्थलों के मार्गों पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। सहस्रधारा और गुच्चुपानी में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इसके बावजूद पर्यटकों ने पानी में अटखेलियां कर खूब आनंद लिया। बच्चों ने झूलों और खाद्य पदार्थों का खूब लुत्फ उठाया। वहीं मसूरी में भी सैलानियों की भीड़ रही। कैम्‍प्‍टी फॉल में पर्यटकों ने खूब एन्‍जॉय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को छुट्टी होने के कारण गर्मी से राहत पाने के लिए सुबह से पर्यटक पर्यटन स्थलों की ओर निकल पड़े। इस दौरान हरिद्वार रोड स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क में 6,198 पर्यटक पहुंचे। जिन्होंने पार्क के स्नान घाट पर नहाकर पानी में जमकर अटखेलिया की।

    बहुत से लोगों ने ट्यूब की मदद से भी पानी में स्नान किया। नेचर पार्क के संग्रहालय में 1,225 पर्यटक पहुंचे और उन्होंने देहरादून से संबंधित विभिन्न पशु-पक्षी, फसल और वाद्य यंत्रों को देखकर उनकी जानकारी जुटायी। पार्क की झील में करीब 500 लोगों ने बोटिंग का लुत्फ लिया। गढ़ी कैंट स्थित गुच्चुपानी में करीब छह हजार पर्यटक पहुंचे। इस दौरान गुच्चुपानी चौक से लेकर पर्यटन स्थल तक दिनभर वाहनों का रेला लगा रहा।

    नदी के बीच में मौजूद पथरीले रास्ते से होकर बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी राबर्स केव पहुुंचकर रोमांच का मजा लिया। इसके अलावा सहस्रधारा में भी करीब पांच हजार पर्यटक पहुंचे। सहस्रधारा में पुल से लेकर स्नान घाट तक दिनभर वाहनों की लाइन लगी रही। पर्यटकों ने जमकर पानी में नहाया और आसपास मौजूद दुकानों में शीतल पेय व खाद्य पदार्थों के मजे लिया। इस दौरान पर्यटकों ने खूब सेल्फियां भी ली।