गर्मी से राहत पाने के लिए वीकेंड पर करें उत्तराखंड का रुख, प्रकृति की गोद में बिताएं सुकून के पल
मैदानी इलाकों में लगातार चढ़ रहे पारे की वजह से लोग हिल स्टेशन की ओर आ रहे हैं। पर्यटक मसूरी धनौल्टी चमोली नैनीताल और पिथौरागढ़ का रुख कर रहे हैं। वहीं वीकेंड पर उत्तराखंड के अधिकरत सभी पर्यटन स्थल पैक हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Tourist Place in Uttarakhand : चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों देशभर से पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख कर रहे हैं। वीकेंड पर उत्तराखंड के अधिकरत सभी पर्यटन स्थल पैक हो रहे हैं। मैदानी इलाकों में लगातार चढ़ रहे पारे की वजह से लोग हिल स्टेशन की ओर आ रहे हैं। पर्यटक मसूरी, धनौल्टी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ का रुख कर रहे हैं। वहीं एक बात और ध्यान में रखने जरुरत है कि वीकेंड पर इन स्थलों पर अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में कई बार होटल, रिसार्ट और कैंपों में जगह नहीं मिल पाती। इसलिए बेहतर होगा कि परेशानी से बचने के लिए होटल, कैंप, रिसार्ट आदि के लिए पहले ही आनलाइन बुकिंग करा लें।
मसूरी:
हर वीकेंड पर मसूरी पर्यटकों से पैक रहता है। गर्मी से राहत पाने के लिए काफी संख्या में लोग इन दिनों मसूरी का रुख कर रहे हैं। मसूरी में घूमने लायक जगह लाल टिब्बा, केम्प्टी फाल्स, गन हिल, क्लाउड्स एंड, कैमल्स बैक रोड, झरीपाणि फाल्स, भट्टा फाल्स, कंपनी गार्डन आदि हैं। जहां इन दिनों पर्यटकों को जमावड़ा लगा हुआ है। देहरादून तक ट्रेन, बस और हवाई जहाज से पहुंच सकते हैं। देहरादून से मसूरी शहर की दूरी लगभग 34-35 किमी. है। मसूरी पहुंचने के दून रेलवे स्टेशन से बस की सुविधा है। रेलवे स्टेशन के बाहर से ही मसूरी जाने के लिए कैब या टैक्सी मिल जाएगी।
मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून में है, जहां से मसूरी शहर की दूरी लगभग 34-35 किमी. है। देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी शहर में पहुंचने के लिए टैक्सी और बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए देश के काफी शहरों से सीधा ट्रेनें चलती हैं।
धनौल्टी:
धनौल्टी टिहरी जिले में आता है। मसूरी से यह हिल स्टेशन करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धनौल्टी में घूमने लायक स्थल ईको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, देवगढ़ फ़ोर्ट, पोटाटो फार्म, कैम्पिंग एंड एडवेंचर एक्टिविटीज आदि हैं। देहरादून पहुंचने पर रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी और जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर से टैक्सी या कैब लेकर धनौल्टी पहुंच सकते हैं। आप सड़क मार्ग द्वारा बस, टैक्सी, कार और बाइक से धनौल्टी पहुंच सकते हैं।
नैनीताल:
कुमाऊं मंडल का यह जिला पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरत है। यहां साल भर पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। यहां कई झील हैं जो पर्यटकों को रोमांचित कराती है। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल जिम कार्बेट नेशनल पार्क, नैनी झील, हनुमान गढ़ी, केव्स गार्डन, राज भवन, हल्द्वानी, भीमताल, कालाढूंगी, रामनगर, काठगोदाम, भवाली, घोड़ाखाल मंदिर, रामगढ़, मुक्तेश्वर, सात ताल, नौकुचिया ताल और बेतालघाट हैं। यहां आने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो नैनीताल से करीब 34 किमी. दूर है। यहां का नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट यहां से करीब 55 किमी. दूर है।
पिथौरागढ़:
यह जिला चीन और नेपाल के बार्डर से लगा है। इसकी प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है। इसे मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। इसके प्रमुख पर्यटन स्थलों में पिथौरागढ़ फोर्ट, पाताल भुवनेश्वर, घाट, कामाक्षा मंदिर, ध्वज मंदिर, , मिलम ग्लेशियर, थल केदार, धारचूला, मुनस्यारी, बेरीनाग है। यहां कई पर्यटन स्थलों से हिमालय दर्शन किया जा सकता है। निकटतम रेलवे स्टेशन टनकपुर से पिथौरागढ़ की दूरी करीब 138 किमी. है। रेलवे स्टेशन के बाहर से आसानी से टैक्सी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में है जो पिथौरागढ़ से करीब 241 किमी. दूरी पर है। पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए आप टैक्सी और बसों का सहारा ले सकते हैं।
चमोली:
चमोली में बर्फ से ढके पर्वतों के बीच स्थित खूबसूरत जगहें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। चमोली जिला मध्य हिमालय के बीच में स्थित है और अलकनंदा नदी यहां बहती है। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर, तपकुण्ड, हेमकुंड साहिब, गोपेश्वर, पंच प्रयाग, देव प्रयाग, विष्णु प्रयाग, फूलो की घाटी, औली और केदारनाथ वाइल्डलाइफ सेंचुरी है। वहीं यहां से नंदा देवी, कामत औद और दुनागिरी पर्वतों को भी देखा जा सकता है। चमोली देहरादून से करीब 250 किमी. दूर स्थित है। देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे से चमोली से 222 किमी. की दूरी पर है। हवाई अड्डे के बाहर से चमोली तक के लिए टैक्सी उपलब्ध रहती है। चमोली का निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है। यह से टैक्सी और बस द्वारा चमोली पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।