Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोटिंग और बर्ड वॉचिंग का एकसाथ उठाना है लुत्फ, तो चले आइए आसन झील

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 25 Nov 2019 08:43 PM (IST)

    सर्दी का मौसम शुरू होते ही आसन वेटलैंड में डेरा जमाने वाले विदेशी परिंदों का दीदार करने व झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक प्रतिदिन आसन बैराज पर पहुंच रहे हैं।

    बोटिंग और बर्ड वॉचिंग का एकसाथ उठाना है लुत्फ, तो चले आइए आसन झील

    विकासनगर, जेएनएन। अगर आप बोटिंग और बर्ड वॉचिंग का एकसाथ लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए और चले आइए विकासनगर स्थित आसन झील की ओर। आसन बैराज की झील इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। सर्दी का मौसम शुरू होते ही आसन वेटलैंड में डेरा जमाने वाले विदेशी परिंदों का दीदार करने और झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक प्रतिदिन आसन बैराज पर पहुंच रहे हैं। उधर, झील में बोटिंग के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी सुविधाएं बढ़ा दीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून जिले के विकासनगर में स्थित है आसन बैराज। इन दिनों यहां चारों ओर रौनक दिखाई दे रही हैं। विदेशों से आने वाले पक्षियों से जहां बैराज की झील अट गई है, वहीं उन्हें देखने के लिए पक्षी प्रेमी भी दूर-दूर से यहां पहुंच रहें हैं। झील के एक किनारे पर स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के बोटिंग सेंटर पर भी पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ हर दिन देखने को मिल रही है। 

    देहरादून के अलावा चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा से काफी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर पक्षियों की सुंदरता को निहारने के साथ ही बोटिंग का लुत्फ भी उठा रहें हैं। उधर, झील में बोटिंग और पक्षियों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जीएमवीएन ने भी अपने इंतजाम बढ़ा दिए हैं। जीएमवीएन के आसन पर्यटन स्थल के प्रभारी विश्वनाथ बैंजवाल का कहना है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पहले से मौजूद दस बोट के बेड़े में दो नई बोट और शामिल की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: आसन वेटलैंड में बढ़ी विदेशी परिंदों की संख्या, जुट रही पक्षी प्रेमियों की भीड़ 

    इसके अलावा सेंटर के रेस्तरां पर ब्रेकफास्ट के अलावा वेज-नॉनवेज लंच और डिनर की सुविधा भी की गई है। उनका कहना है कि पर्यटकों की आमद को देखते हुए सेंटर पर बनाए गए लीविंग हट्स को भी साफ-सुथरा करके उनके स्वागत के लिए तैयार किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: चार हजार प्रवासी परिंदों से गुलजार आसन वेटलैंड, दो साल बाद पहुंचा पलाश फिश ईगल जोड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner