कॉलेजों की अखिल भारतीय रैंकिंग जारी, टॉप शीर्ष 100 संस्थानों में उत्तराखंड के चार संस्थान
अखिल भारतीय रैंकिंग में उत्तराखंड के चार संस्थानों ने शीर्ष 100 में स्थान पाया है। आइआइटी-रुड़की को 7वां यूपीईएस-देहरादून को 64वां ग्राफिक एरा-देहरादून को 72वां और एम्स-ऋषिकेश को 78वां स्थान मिला है। यह रैंकिंग देश के कॉलेजों की गुणवत्ता और प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है। नवीनतम अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जागरण के साथ बने रहें।

जासं, देहरादून। कॉलेजों की अखिल भारतीय रैंकिंग जारी कर दी गई है। देश के शीर्ष 100 संस्थानों में उत्तराखंड के चार संस्थानों ने जगह बनाई है। इनमें आइआइटी-रुड़की (7), यूपीईएस-दून (64), ग्राफिक एरा-दून (72) और एम्स-ऋषिकेश को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।