Dehradun Flood: पुल टूटने से मुसीबत, 20 मिनट का रास्ता तय करने में लग रहा डेढ़ घंटा
देहरादून के प्रेमनगर में टौंस नदी का पुल टूटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। 20 मिनट का रास्ता अब एक से डेढ़ घंटे में तय हो रहा है। पुल टूटने से छात्रों वकीलों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पांवटा-विकासनगर हाईवे पर जाम लग रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून । प्रेमनगर में टौंस नदी का पुल टूटने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। 20 मिनट का रास्ता तय करने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। वहीं, जाम के कारण वाहन फंस रहे हैं। इससे आमजन के साथ ही छात्रों, वकील व प्रोफेसर आदि अन्य संस्थानों में कार्यरत लोगों को परेशानी हो रही है।
दरअसल, मंगलवार को टौंस नदी में आए सैलाब से पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पुल से आवाजाही को बंद दिया। वहीं, यातायात को संचालित रखने के लिए निर्माणधीन पांवटा-विकासनगर हाईवे को खोला गया। लेकिन, यातायात के भारी दबाव के कारण हाईवे पर पल-पल जाम लग रहा है। टौंस पुल के टूटने से पहले देहरादून-प्रेमनगर से सुद्धोवाला-झाझरा-विकासनगर मार्ग पर प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार वाहनों की आवाजाही होती थी।
दरअसल, पौंधा, विधौली, सुद्धोवाला, धूलकोट आदि क्षेत्रों में कई कालेज-स्कूल संचालित हो रहे हैं। वहीं, कृषि निदेशालय, माधोसिंह भंडारी तकनीकि विश्वविद्यालय, पालिटेक्निक, ग्राफिक ऐरा अस्पताल व सुभारती मेडिकल कालेज आदि अन्य संस्थान हैं।
सेलाकुई और पांवटा में ओद्योगिक इकाइयां हैं। वहीं, हिमाचल से आने वाले यात्री भी इसी मार्ग का प्रयोग करते थे। लेकिन, अब पांवटा-विकासनगर हाईवे के खुलने से वाहन स्वामियों को इसी मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। वहीं, प्रेमनगर में फ्लाईओवर के पास रास्ता संकरा और कीचड़ होने से वाहन इसमें फंस रहे हैं। इससे रास्ते में बार-बार जाम के हालात बन रहे हैं।
टौंस नदी का पुल टूटने से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। मार्ग में जाम के कारण परेशानी हो रही है। - डा. ललिता, प्राचार्य, हिल ग्रोव स्कूल झाझरा
झाझरा स्थित सुभारती मेडिकल कालेज में फिजियोलाजी विभाग में कार्यरत हूं। पुल टूटने के कारण घूमकर कालेज जाना पड़ रहा है। बार-बार रास्ते में जाम लग जाता है। इससे परेशानी बढ़ रही है। - डा. अनिल कुमार मलिक
विकास नगर तहसील में रजिस्ट्री कराने इसी मार्ग से जाना पड़ता है। पुल टूटने की वजह से दो-दिन से नहीं जा पा रहे हैं। दूसरे मार्ग में जाम अधिक है। -गुरमीत सिंह लकी एडवोकेट
हमारा कोयले का कारोबार है। पुल टूटने की वजह से आवाजाही नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं की डिमांड पर कोयला दूसरे रास्ते से भेजने पर भाड़ा अधिक लग रहा है। - चीनू भाटिया ,कोयला कारोबारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।