Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदना कटारिया के घर के बाहर शर्मनाक जश्न, मानावाधिकार आयोग हरकत में; हरिद्वार एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 10:29 AM (IST)

    Tokyo Olympics 2020 मानव अधिकार आयोग ने हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे छोड़ने और जातिसूचक शब्द कहने की घटना का संज्ञान लिया। इस घटना क ...और पढ़ें

    Hero Image
    वंदना कटारिया के घर के बाहर शर्मनाक हरकत, मानावाधिकार आयोग हरकत में।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Tokyo Olympics 2020 उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ने हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर पटाखे छोड़ने और जातिसूचक शब्द कहने की घटना का संज्ञान लिया है। इस घटना को लेकर आयोग ने हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदेई को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति अखिलेश चंद्र शर्मा और आरएस मीणा की तरफ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को अखबार की प्रति भेज कर उन्हें पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। आयोग ने इस प्रकरण में पुलिस ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी के हरिद्वार एसएसपी को गहनाता से जांच के निर्देश

    भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने और जातिसूचक शब्द कहने के मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार सेंथिल अबुदेई को गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं।

    डीजीपी ने बताया कि मामले की विवेचना सहायक पुलिस अधीक्षक विशाखा बधाणे कर रही हैं। मुकदमे में तीन आरोपित नामजद हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तारी भी कर लिया गया है। एक आरोपित सुमित अभी फरार है। आरोपित विजय पाल खुद भी हाकी का खिलाड़ी है। वह वंदना के पड़ोस में ही रहता है। दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश है। इसी के चलते आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया।

    जानिए पूरा मामाला

    दरअसल, टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम का अर्जेंटीना से सेमीफाइनल मुकाबला था। बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम मैच हार गई। इससे परिवार मायूस हो गया। ठीक इसी समय पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने वंदना के घर के बाहर पटाखे फोड़े। आरोप है कि उन्होंने खुशी मनाने के अंदाज में अतिशबाजी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। बुधवार देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपित विजय पाल और अंकुर पाल निवासी रोशनाबाद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं।

    यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic: हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने स्‍वजनों को संयम से काम लेने की दी सलाह, कहा- शर्मनाक हरकत करने वालों को देश देगा जवाब