Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देहरादून दौरा: कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन उड़ाने पर बैन... सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:11 AM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात कर्मियों को पहचान पत्र रखने ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने और कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। संदिग्धों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति दौरे को लेकर पुलिस लाइन में पुलिसकार्मिकों को ब्रीफ करते आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप व एसएसपी अजय सिंह।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवसथा कड़ी कर दी है। मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्ति पुलिस बल की ब्रीफिंग की।

    इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था डा. वी मुरुगेशन ने ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने साथ पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड रखने के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में आमजन के प्रवेश व निकासी के लिए बनाए गए प्वाइंटों पर सुरक्षा उपकरणों की सहायता से प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति आगमन को लेकर पुलिसकार्मिकों को किया ब्रीफ

    एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान ने नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रभारी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सादे व वर्दी में लगने सभी पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में अच्छी तरह से ब्रीफ कर लें।

    कार्यक्रम स्थल के आसपास नहीं होगी ड्रोन उड़ाने की अनुमति

    पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने वीवीआइपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआइपी कार्यक्रम से पूर्व ही संर्पूण कट व्यवस्था को भली प्रकार निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि वीवीआइपी रूट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। इसके अलावा सभी प्रभारी अधिकारियों को वीवीआइपी के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी काे भी इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

    वीवीआइपी ड्यूटी में लगने वाला पुलिस बल

    • पुलिस अधीक्षक- 10
    • अपर पुलिस अधीक्षक-13
    • क्षेत्राधिकारी - 37
    • निरीक्षक व थानाध्यक्ष : 23
    • उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक : 109
    • महिला उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक : 14
    • मुख्य आरक्षी: 194
    • आरक्षी : 386
    • महिला आरक्षी : 95
    • पीएसी दो कंपनी, एक प्लाटून व ढाई सेक्शन

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जौलीग्रांट व मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चेकिंग की जाए।