Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन शॉपिंग कर दूसरे के खाते से उड़ाए सवा तीन लाख

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 04:51 PM (IST)

    राजधानी देहरादून में एक ठग ने दूसरे के खाते से तीन लाख से ज्यदा की ऑनलाइन शॉपिंग कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बैंक में पैसे निकालने गए।

    ऑनलाइन शॉपिंग कर दूसरे के खाते से उड़ाए सवा तीन लाख

    देहरादून, [जेएनएन]: दून में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला थाना प्रेमनगर में प्रकाश में आया है। आरोप है कि साइबर ठगों ने एक महिला के पति के खाते से पेटीएम के माध्यम से तीन लाख से अधिक की शॉपिंग कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंग नंबर तीन की रहने वाली सोनिया ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनका खाता ओरियंट बैंक ऑफ कॉमर्स में है। बताया कि 24 सितंबर को वह बैंक से पैसे निकालने गईं। वहां पता चला कि किसी ने उनके पति के खाते से तीन लाख 32 हजार 234 रुपये निकाल लिए हैं। 

    बैंक अधिकारियों ने बताया कि ठगों ने पेटीएम के माध्यम से यह शॉपिंग चार सितंबर से 24 सिंतबर के बीच की गई है। महिला के मुताबिक, एसएमएस अलर्ट न होने के कारण उन्हें पैसे निकालने की जानकारी नहीं मिल पाई। एसओ प्रेमनगर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शॉपिंग पेटीएम से की गई है। इसलिए पेटीएम अकाउंट किसका है, इसका पता लगाया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के दो मामलों में लाखों हड़पने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: फौजी की पत्नी के खाते से उड़ाए 84 हजार, ठगी में चार गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: रेलवे में भर्ती के नाम पर ठगे साढ़े आठ लाख तो जमीन के नाम पर 22 लाख