Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर युवक से ठगे 54 हजार

    एक युवक से स्कूटी बेचने के नाम पर आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड की डिटेल ले ली। जिससे आठ बार में उसने करीब 54 हजार रुपये अकाउंट से निकाल लिए।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 28 Apr 2019 05:54 PM (IST)
    ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर युवक से ठगे 54 हजार

    देहरादून, जेएनएन। ओएलएक्स पर लुभावने विज्ञापन देकर ठगी का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से स्कूटी बेचने के नाम पर आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड की डिटेल ले ली। जिससे आठ बार में उसने करीब 54 हजार रुपये अकाउंट से निकाल लिए। रकम लेने के बाद वह स्कूटी देने से भी मुकर गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम कॉलोनी, लक्खीबाग के रहने वाले एक युवक का आरोप है कि उन्होंने मार्च में ओएलएक्स पर स्कूटी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन के साथ एक मोबाइल नंबर भी था। जिस पर बात करने पर उस शख्स ने भुगतान के लिए एटीएम कार्ड की फोटो भेजने के लिए कहा। विश्वास कर उसे एटीएम कार्ड की फोटो भेज दी गई। कार्ड की डिटेल मिलने के बाद आरोपित ने आठ बार में 53 हजार, 993 रुपये निकाल लिए। रकम निकलने के बाद जब उससे स्कूटी देने की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। मामले में पीडि़त की ओर से गांधी रोड स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

    पूरी तस्दीक के बाद करें खरीददारी 

    एसटीएफ के अनुसार, ओएलएक्स पर विज्ञापन देखने के बाद उसकी सत्यता के बारे में जानकारी जुटाएं। यह भी देखें कि विज्ञापन में जो मोबाइल नंबर दिया गया, वह उसी शख्स का है, या उससे कोई और बात कर रहा है। साथ ही किसी को एटीएम कार्ड या बैंक की डिटेल न दें। 

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में नौकरी के नाम पर दो लाख रुपये ठगे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी में दून क्लब के पूर्व पदाधिकारी किए तलब

    यह भी पढ़ें: आइपीएल में चयन के नाम पर 11 लाख की एक और ठगी आई सामने