ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर युवक से ठगे 54 हजार
एक युवक से स्कूटी बेचने के नाम पर आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड की डिटेल ले ली। जिससे आठ बार में उसने करीब 54 हजार रुपये अकाउंट से निकाल लिए।
देहरादून, जेएनएन। ओएलएक्स पर लुभावने विज्ञापन देकर ठगी का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से स्कूटी बेचने के नाम पर आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड की डिटेल ले ली। जिससे आठ बार में उसने करीब 54 हजार रुपये अकाउंट से निकाल लिए। रकम लेने के बाद वह स्कूटी देने से भी मुकर गया।
मुस्लिम कॉलोनी, लक्खीबाग के रहने वाले एक युवक का आरोप है कि उन्होंने मार्च में ओएलएक्स पर स्कूटी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन के साथ एक मोबाइल नंबर भी था। जिस पर बात करने पर उस शख्स ने भुगतान के लिए एटीएम कार्ड की फोटो भेजने के लिए कहा। विश्वास कर उसे एटीएम कार्ड की फोटो भेज दी गई। कार्ड की डिटेल मिलने के बाद आरोपित ने आठ बार में 53 हजार, 993 रुपये निकाल लिए। रकम निकलने के बाद जब उससे स्कूटी देने की बात की तो वह आनाकानी करने लगा। मामले में पीडि़त की ओर से गांधी रोड स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पूरी तस्दीक के बाद करें खरीददारी
एसटीएफ के अनुसार, ओएलएक्स पर विज्ञापन देखने के बाद उसकी सत्यता के बारे में जानकारी जुटाएं। यह भी देखें कि विज्ञापन में जो मोबाइल नंबर दिया गया, वह उसी शख्स का है, या उससे कोई और बात कर रहा है। साथ ही किसी को एटीएम कार्ड या बैंक की डिटेल न दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।