डीएवी पीजी कालेज में स्नातक में एक सीट पर तीन छात्रों की दावेदारी, आठ सितंबर को जारी होगी पहली कटआफ
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में डीएवी में उन्हीं छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। कालेज में बीए बीएससी व बीकाम की 3815 सीट के लिए कुल 11910 छात्र-छात्राओं ने प्रदेशभर से आनलाइन आवेदन किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में इस बार भी स्नातक प्रथम सेमेस्टर में उन्हीं छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा, जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए हैं। कालेज में बीए, बीएससी व बीकाम की 3815 सीट के लिए कुल, 11910 छात्र-छात्राओं ने प्रदेशभर से आनलाइन आवेदन किया है। आवेदन के लिए केवल शनिवार का दिन शेष है। इसके बाद आठ सितंबर को पहली कटआफ जारी की जाएगी।
11910 आवेदन के अलावा 1309 आवेदन ऐसे भी मिले हैं, जिन्होंने दाखिले के लिए केवल आवेदन किया, लेकिन निर्धारित फीस जमा नहीं की। जिससे कालेज दाखिला कमेटी ने इन छात्रों के आवेदन लंबित रखे हैं। यदि ये छात्र शनिवार शाम तक फीस जमा कर देंगे तो इनके आवेदन फार्म को कटआफ लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा। प्राचार्य डा. अजय सक्सेना ने कहा कि शुक्रवार तक प्राप्त आवेदन की संख्या के अनुसार एक सीट पर तीन से अधिक छात्रों का दावेदारी है। आठ सितंबर को पहली कटआफ जारी किए जाने के बाद दाखिले भी आनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे। डीएवी कालेज
कोर्स, सीट, आवेदन
बीए, 1475, 5417
बीकाम,1200, 3018
बीएससी(पीसीएम), 500, 1783
बीएससी(सीबीजेड), 430, 1249
बीएससी(पीएमएस), 210, 443
एमकेपी कालेज की आज जारी होगी पहली कटआफ
एमकेपी पीजी कालेज में स्नातक की निर्धारित 1415 सीट के लिए 1467 छात्राओं ने आवेदन किया है। बीकाम व बीएससी प्रथम सेमेस्टर में तो निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन बीए की निर्धारित सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कालेज की प्राचार्य डा. रेखा खरे ने बताया कि शनिवार को पहली कटआफ जारी की जाएगी। फिर सोमवार से आनलाइन आवेदन व फीस ली जाएगी। उन्होंने बीए में कम आवेदन आने के बारे में कहा कि छात्राएं 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स, इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए कोङ्क्षचग को अधिक प्राथमिकता दे रही हैं, जिससे पारंपरिक स्नातक कोर्स में छात्राओं की संख्या घट रही है।
एमकेपी कालेज
कोर्स, सीट, आवेदन
बीए, 995, 855
बीएससी,120,260
बीकाम, 300, 352
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पांचवी तक की पढ़ाई स्थानीय भाषाओं में होगी, जानिए और क्या बोले शिक्षा मंत्री
डीबीएस कालेज आज भी छात्रों की पहली पसंद
स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए डीबीएस कालेज आज भी प्रदेशभर के मेधावी छात्र-छात्राओं की पहली पसंद है। यहां स्नातक की कुल 790 सीट पर शुक्रवार शाम तक 3075 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कालेज के प्राचार्य डा. वीसी पांडे ने बताया कि आनलाइन आवेदन की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी। सात या आठ सितंबर को पहली कटआफ जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 147 संविदा शिक्षकों को रोजगार पाने को करना होगा इंतजार, जानिए वजह
डीबीएस कालेज
कोर्स, सीट, आवेदन
बीए, 270, 1054
बीएससी, 590, 2021
यह भी पढ़ें- करोनाकाल में पढ़ाई का हुआ भारी नुकसान, अब हर माह के लिए पाठ्यक्रम तय; परीक्षा भी होगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।