Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: छात्र संघ अध्यक्ष समेत तीन छात्र नेता पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े, आत्मदाह की दी चेतावनी

    By Ashok Kumar Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 06 Feb 2024 09:00 AM (IST)

    सोमवार को दोपहर करीब दो बजे एसजीआरआर कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी पूर्व अध्यक्ष पार्थ जुयाल राहुल जुयाल अचानक विवि भवन की छत पर चढ़ गए। स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dehradun News: छात्र संघ अध्यक्ष समेत तीन छात्र नेता पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े, आत्मदाह की दी चेतावनी

    जागरण संवाददाता, देहरादून। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत एसजीआरआर कालेज छात्र संघ अध्यक्ष समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के तीन छात्र नेता बोतल में पेट्रोल लेकर एसजीआरआर विश्वविद्यालय के पथरीबाग कैंपस भवन की दसवीं मंजिल की छत पर चढ़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र नेताओं ने मांगें पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। जिससे विवि प्रबंधन, पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। काफी मान-मनोव्वल और मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद छात्र नेता करीब चार घंटे बाद नीचे उतरे। इससे पहले अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति के पुतले की शवयात्रा निकाली।

    सोमवार को दोपहर करीब दो बजे एसजीआरआर कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल अचानक विवि भवन की छत पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर कालेज प्रशासन, पुलिस व जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

    उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र नेताओं ने मांगें पूरी होने के बाद ही उतरने की बात कही। मांगें पूरी न होने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी। हालांकि, एसजीआरआर मैनेजमेंट कमेटी और जिला प्रशासन के काफी समझाने और आश्वासन के बाद तीनों छात्रनेता शाम छह बजे नीचे उतरे। अभाविप के प्रांत मंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि यह लड़ाई छात्रहितों की है।

    विवि प्रशासन को उनकी सभी मांगों को मानना होगा। विवि की छत से उतरने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता अन्य छात्रों के साथ कालेज परिसर में बेमियादी धरने पर बैठ गए। धरने में चंदन नेगी, पार्थ जुयाल, राहुल जुयाल, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, रितिक, देवेंद्र दानु, दिव्यांशु, प्रिंस भट्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    विरोध करने वाले छात्र संगठन का मांग पत्र एसजीआरआर मैनेजमेंट कमेटी को भेज दिया गया है और छात्र हित में उचित निर्णय लेने की उम्मीद जताई गई है। विवि प्रशासन ने इस निर्णय से छात्र नेताओं को अवगत करा दिया गया है। एसजीआरआर विवि सदैव छात्र हितों को सर्वोपरि मानकर निर्णय लेता है। विरोध प्रदर्शन, धरना और पुतला जलाने वाले छात्र और छात्र नेता एसजीआरआर विवि के नहीं हैं। - डा.अजय खंडूड़ी, कुलसचिव, एसजीआरआर विवि

    आंदोलनरत छात्र नेताओं की प्रमुख मांगें

    विवि में बैक पेपर परीक्षा शुल्क 2,500 के बजाय 500 रुपये किया जाए। विवि में तैनात सुरक्षा गार्ड एजेंसी को बदला जाए। परीक्षा कापियों की री-चेकिंग की व्यवस्था सभी विषयों के लिए लागू की जाए। इस सत्र से विवि में कैंपस प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाए। एसजीआरआर विवि फेस्ट के नाम पर छात्रों से वसूले गए रुपये वापस किए जाएं।