सहसपुर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
थाना सहसपुर पुलिस ने ढाकी वेडिंग प्वाइंट के पास चेकिंग के दौरान तीन युवकों को बीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
देहरादून, जेएनएन। थाना सहसपुर पुलिस ने ढाकी वेडिंग प्वाइंट के पास चेकिंग के दौरान तीन युवकों को बीस ग्राम स्मैक (मॉर्फिन) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि सहसपुर पुलिस ढाकी वेडिंग प्वाइंट के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सामने देखकर तीन युवक भागने लगे। उन्हें पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया गया।
इन युवकों की तलाशी में 20 ग्राम स्मैक मिली। युवकों ने अपनी पहचान अकलीम (25) पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर, जहीर आलम (37) पुत्र फूल मोहम्मद निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर व आबिद (32) पुत्र हनीफ निवासी ग्राम ईदगाह मोहल्ला सहसपुर बताई।
आरोपितों ने पुलिस को अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके लिए पुलिस टीम सक्रिय की गई है। गिरफ्तार आरोपित अकलीम के खिलाफ वर्ष 2012 से 18 तक मादक पदार्थों की तस्करी में चार मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपितों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।