Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: राजधानी दून में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, महिला समेत तीन से ठगे 4.11 लाख रुपये

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 02:42 PM (IST)

    Cyber Crime In Dehradun राजधानी देहरादून में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों ने महिला समेत तीन व्यक्तियों से चार लाख 11 हजार ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजधानी दून में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, महिला समेत तीन से ठगे 4.11 लाख रुपये।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Cyber Crime In Dehradun साइबर ठगों ने महिला समेत तीन व्यक्तियों से चार लाख 11 हजार रुपये ठगे हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। पहले मामले में वसंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत उम्मेदपुर निवासी अंजलि गैरोला ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने ऋषिकेश स्थित एम्स में नौकरी के लिए इंटरनेट मीडिया के जरिये आवेदन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन प्रक्रिया के दौरान उन्होंने वेबसाइट पर जाकर शुल्क जमा करना चाहा, लेकिन शुल्क जमा नहीं हुआ। हालांकि, उनके खाते से धनराशि की निकासी हो गई। इस पर उन्होंने इंटरनेट मीडिया से गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उक्त नंबर पर संपर्क किया। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताया। महिला ने बताया कि फीस के रूप में उनके खाते से 3000 रुपये की निकासी हो गई है, लेकिन फीस जमा नहीं हुई है। ऐसे में उनकी रकम उन्हें वापस दी जाए। उक्त व्यक्ति ने विश्वास दिलाया कि उन्हें रकम वापस दी जाएगी। इस पर उसने उनकी बैंक खाते की गोपनीय जानकारी उनसे हासिल कर ली। कुछ देर बाद खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गई। मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    दूसरे मामले में कोल्हूपानी स्थित नंदा की चौकी निवासी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को उन्हें एक महिला ने फोन किया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 1500 से घटाकर 500 रुपये किया जा रहा है। इसके लिए महिला ने व्यक्ति के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा, जिसे व्यक्ति ने महिला को बता दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से डेढ़ लाख की निकासी हो गई। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    साइबर ठगी के तीसरे मामले में बल्लूपुर स्थित देव सुमन नगर निवासी परवीन ने पुलिस को बताया कि उन्हें 22 अक्टूबर को फोन काल आई। शातिर ने कहा कि वह उनका मामा है। कहा कि उसे किसी ने पैसे देने हैं, इसलिए वह पैसे फिलहाल तुम्हारे खाते में डलवा रहा है। इस पर परवीन ने अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी शातिर को दे दी। कुछ देर बाद उनके खाते से 61 हजार रुपये की निकासी हो गई। वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- सहायक निदेशक एनके शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, सेवानिवृत्त से एक दिन पहले एक और मुकदमा दर्ज