Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: तीन जमाती दून अस्पताल रेफर, 30 को किया होम क्वारंटाइन Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Bhanu Prakash Sharma
    Updated: Tue, 07 Apr 2020 01:15 PM (IST)

    उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्सकों की टीम ने तीन जमातियों को जांच के बाद दून अस्पताल रेफर कर दिया। तीस लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद घरों में होम क्वारंटाइन किया।

    Hero Image

    देहरादून, जेएनएन। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्सकों की टीम ने तीन जमातियों को जांच के बाद दून अस्पताल रेफर कर दिया। तीस लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद घरों में होम क्वारंटाइन किया। चिकित्सकों की टीम ने पहले से क्वारंटाइन किए गए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई कि कहीं क्वारंटाइन किए गए लोग घरों से बाहर तो नहीं घूम रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही तहसीलदार आकांक्षा वर्मा भी ऐसे केस पर पूरी निगरानी रख रही हैं। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्सकों की टीम ने तीस लोगों की घरों पर जांच कर होम क्वारंटाइन किया। इसके अलावा चार लोग अस्पताल में जांच कराने पहुंचे। जिसमें से तीन जमातियों को जांच के बाद दून अस्पताल रेफर किया गया। 

    अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान के अनुसार जिन तीन जमातियों को दून अस्पताल रेफर किया गया है, उनमें कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं मिले। निजामुददीन दिल्ली जमात से लौटे जमातियों को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था। इसलिए पूरी जांच के लिए दून अस्पताल रेफर किया गया है। 

    नोडल अधिकारी के अनुसार पहले से घरों व मस्जिदों में क्वारंटाइन किए गए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं कोई क्वारंटाइन पीरियड में घर से बाहर तो नहीं निकल रहा है। अपील है कि होम क्वारंटाइन में रहने के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलें।

    जंगल में छिपे मजदूरों को पहुंचाया रिलीफ सेंटर

    कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में वाहनों का संचालन बंद होने के बाद भी दूरस्थ क्षेत्रों से जंगली रास्तों में बाहरी क्षेत्र के लोगों का अपने घरों की ओर कूच करने की कोशिश जारी है। चमोली जिले की तहसील कर्णप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सांय डिम्मर-टटासू मोटर मार्ग से लगे जंगलों में बाहरी मजदूरों के छिपे होने की सूचना राजस्व विभाग को मिलने पर हरकत में आए प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच मजदूरों से जानकारी लेते हुए उन्हें गौचर में बने रिलीफ सेंटर भेजा। 

    डिम्मर महिला मंगल दल व युवक मंगल दल को सूचना मिली कि डिम्मर-टटासू मोटर मार्ग से लगे जंगल में कुछ बाहरी लोग छिपे हैं।  इस पर प्रधान डिम्मर राखी डिमरी के नेतृत्व में कुछ महिलाएं व युवक मार्ग से लगे जंगल पहुंचे जहां मजदूर अंधेरे में छिपे थे और सभी मजदूरों से जानकारी ली। जंगल में छिपे मजदूर मोरपाल, शिव कुमार, रमेन्द्र व प्रेम लाल ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि वे सभी पाखी गरूड गंगा में मजदूरी का काम करते थे और काम बंद होने से अपने घर रायबरेली जंगल के रास्ते जाना चाह रहे थे। सभी भूखे-प्यासे हैं।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना से जंग में अग्रिम पंक्ति में खड़ी हैं नर्सें Dehradun News

    इस पर गांव वालों ने मजदूरों को पानी व भोजन की व्यवस्था की और प्रधान राखी डिमरी ने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक नीरज पुरोहित को सूचना दूरभाष पर दी। मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक नीरज पुरोहित ने बताया कि चारों मजदूरों के आधार कार्ड के आधार पर उन्हें गौचर में बने रिलीफ सेंटर में ठहराया गया है जहां रहने व भोजन की व्यवस्था है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार जिले में ढाई हजार से ज्यादा लोग होम क्वारंटाइन Haridwar News