Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में विवाहिता समेत तीन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2020 05:00 PM (IST)

    देहारदून में विवाहिता सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को कब्जे में ले लिया है।

    देहरादून में विवाहिता समेत तीन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। शहर में एक विवाहिता सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। वसंत विहार के एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि हरबंशवाला में 26 वर्षीय सुविधि के फांसी लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इससे पहले ही विवाहिता को स्वजनों ने नीचे उतारकर कोरोनेशन अस्पताल में पहुंचा दिया था। यहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने बताया कि महिला की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी। वह कुछ दिनों से तनाव में थी। महिला का परिवार मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार का है और हरबंशवाला तेलपुर में किराये पर रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर लक्खीबाग चौकी के अंतर्गत कुसुम विहार सिंगल मंडी में 19 वर्षीय युवक रामू ने अपने कमरे में फांसी लगा दी। चौकी इंचार्ज शोएब अली ने बताया कि स्वजन युवक को कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा प्रेमनगर थाने को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत थापा कॉलोनी, लक्ष्मीपुर में गौरव धवन ने फांसी लगा ली है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

    कुत्ते को पत्थर मारने पर विवाद, मुकदमा

    रायपुर थाना क्षेत्र के एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड में कुत्ते को पत्थर मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने पिता-पुत्र को बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ अमरजीत सिंह रावत के मुताबिक पल्लव शर्मा ने बताया कि 21 जून को शाम करीब सात बजे प्रवीण सिंह घर के बाहर खड़ी कार के नीचे बैठे कुत्ते पर पत्थर फेंक रहा था। यह देखकर उन्होंने प्रवीण सिंह को पत्थर फेंकने से मना किया तो प्रवीण ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। 

    यह भी पढ़ें: दो युवक और एक वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दी Dehradun News

    यह देख पल्लव शर्मा के पिता अनुपम बीच-बचाव को पहुंचे तो आरोपित ने पिता और पुत्र को बुरी तरह पीटा। एसओ ने बताया कि पल्लव शर्मा की शिकायत पर प्रवीण सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रवीण सिंह बिष्ट का आरोप है कि 21 जून को वह किसी काम से बाहर जा रहेथे कि पल्लव शर्मा और उसके पिता ने मारपीट करते हुए उनके पीछे कुत्ते छोड़ दिए। इसमें प्रवीन सिंह के चेहरे पर काफी चोटें आईं।  

    यह भी पढ़ें: मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फांसी, जंगल में मिला अधेड़ का शव