Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CoronaVirus: कोरोना संक्रमितों के इलाज को तीन होटलों का किया गया अधिग्रहण

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2020 09:57 PM (IST)

    जिस तरह से दून में कोराना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए प्रशासन ने तीन होटलों का अधिग्रहण किया है।

    CoronaVirus: कोरोना संक्रमितों के इलाज को तीन होटलों का किया गया अधिग्रहण

    देहरादून, जेएनएन। जिस तरह से दून में कोराना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, उसे देखते हुए प्रशासन ने भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में तीन होटलों का अधिग्रहण किया गया। इन्हें कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए आवश्यकता अनुसार इलाज कराने के केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। यहां कुल 174 बेड उपलब्ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी की ओर जारी आदेश में सहारनपुर रोड स्थित होटल वाइस राय इन, होटल दून कैसल व कंडोली स्थित होटल स्काई स्कैपर्स का अधिग्रहण किया गया है। होटल वाइस राय इन में 29 कमरों में 58 बेड, होटल स्काई स्कैपर्स के 37 कमरों में 78 बेड व होटल दून कैसल के 20 कमरों में 40 बेड उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अधिग्रहीत किए गए होटलों में संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सकीय देखरेख में रखा जाएगा। हालांकि, मरीजों को शिफ्ट करने को लेकर परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

    आइसोलेशन बेड बढ़े, वेंटिलेटर भी बढ़ेंगे

    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने आवश्यक संसाधनों में बढ़ोत्तरी शुरू कर दी है। न केवल आइसोलेशन बेड बल्कि वेंटिलेटर, एन-95 मास्क व पीपीई किट आदि की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अगले दस दिन में प्रदेश में सौ और वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। इसका आर्डर भी दे दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 318 वेंटिलेटर की सुविधा है, जिसे निरंतर बढ़ाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में रह रहे वन गुर्जरों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण, पार्क प्रशासन ने डीएम को भेजी सूची

    अपर सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम के मिशन निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना को देखते हुए 23 नए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। अब कुल 1618 आइसोलेशन बेड तैयार कर लिए गए हैं। इसके अलावा पॉजीटिव केस बढ़ने के कारण 45 नई क्वारंटाइन फैसिलिटी भी तैयार की गई है। जिनमें 1359 बेड की सुविधा है। इस प्रकार कुल 457 क्वारंटाइन फैसिलिटी में 15089 बेड उपलब्ध हैं।

    CoronaVirus: सरकार की सख्ती, पांच क्षेत्रों में 34 हजार लोग होम क्वारंटाइन Dehradun News